छिंदवाड़ा से महेश चांडक
छिंदवाड़ा १४ सितम्बर ;अभी तक; पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा जिले मैं इस बार अपना परचम लहराने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है। इस बार केंद्रीय नेतृत्व मैदान में उतर आया है और इस कांग्रेस के अभेद गढ़ को जितने के प्रयास कर रहे है। इसी के चलते आज भाजपा की जनदर्शन यात्रा चौरई विधानसभा पहुंची जिसमे भाजपा की सांसद पूनम महाजन यात्रा मैं शामिल हुई है। भाजपा ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया है
सांसद पूनम महाजन ने कहा की छिंदवाड़ा के राजा की जान अपने बेटे तोते मैं है छिंदवाड़ा की राजनीति यही कहती है की राजा की जान अपने बेटे तोते पर है मैं भी लोकसभा जाती हु बकायदा अटेंडेंस लगाती हु उनकी 78 प्रतिशत एटेंडेस है उसकी भी जांच होनी चाहिए लोकसभा के सीसीटीवी कैमरे देखने पड़ेंगे लेकिन मैने तो अभी तक उन्हे लोकसभा मैं नही देखा है
देश के राजकुमार राहुल गांधी अभी इंडिया की एयर लाइंस बनाए है वे तभी आते है जब उन्हें प्यार की झपकियां और आंख की मिचौली खेलनी होती है तभी वो लोकसभा आते है। साथ ही पूनम महाजन ने इस बार छिंदवाड़ा मैं सातों सीट जीतने की बात कही है