आल इंडिया पोस्टल अजा कर्मचारी कल्याण संघ के सेक्रेटरी जनरल श्री अहिरवार मंदसौर आए

1:17 pm or August 18, 2023
महावीर अग्रवाल 
मंदसौर १८ अगस्त ;अभी तक;  आल इंडिया पोस्टल अनु जाति/जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ के सेक्रेटरी जनरल श्री महेश कुमार अहिरवार का स्वागत, डाक तार विभाग वेतन पाने वालो की सहकारी समिति मर्यादित मंदसौर द्वारा किया गया।
                            श्री अहिरवार ने अपने प्रवास के दौरान संस्था की गतिविधि की जानकारी ली । आपने कहा कि संस्था सभी वर्ग के कर्मचारियों के लिए समरसता पूर्वक कार्य कर रही है। आपने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संस्था की उन्नति की मंगल कामना की ।
                      श्री महेश कुमार अहिरवार सेक्रेटरी जनरल आल इंडिया पोस्टल अनु जाति / जनजाति कर्मचारी कर्मचारी कल्याण संघ सी एच क्यू. नई दिल्ली ( मान्यता प्राप्त ) के मंदसौर अल्प प्रवास के दौरान डाक तार विभाग वेतन पाने वालों की सहकारी समिति मर्यादित, मंदसौर के अध्यक्ष दिनेश कुमार चौहान, पूर्व सचिव बी एल कोयल, प्रबन्धक एन के शर्मा, पूर्व पोस्ट मास्टर एम एस राजावत, पूर्व जन सम्पर्क निरीक्षक मानसिंह चौहान, डिविजनल सेक्रेटरी शिवकुमार मीना, भेरुलाल नायक, अंकित साल्वी, घनश्याम पोरवाल, सूरजमल दहाना, शांतिलाल मालवीय, सुरेश जांगडे, कारुलाल आदि के द्वारा स्वागत किया गया। अंत में श्री एन के शर्मा प्रबन्धक द्वारा आपके पधारने पर आभार व्यक्त किया गया ।

Post your comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *