समूह प्रेरक/सहायक विकासखण्ड प्रबंधक श्री विकास सोनवणे की सेवा समाप्त

7:41 pm or June 9, 2023

मयंक शर्मा

बुरहानपुर 9 जून, ;अभी तक;  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री भव्या मित्तल ने प्रशासकीय कार्य एवं कर्त्तव्य निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने पर विकासखण्ड खकनार के अंतर्गत म.प्र.डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के समूह प्रेरक/सहायक विकासखण्ड प्रबंधक (संविदा) श्री विकास सोनवणे की सेवा समाप्त की है।

प्रबंधक श्री विकास सोनवणे ने प्रशासकीय कार्य एवं कर्त्तव्य निर्वहन मैं घोर लापरवाही बरती है तथा कदाचरण किया है। श्री सोनवणे को सुधार के लिए पर्याप्त अवसर दिए गये तथा उन्हें कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया गया। इसके उपरांत भी कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं हुआ। श्री विजय सोनवणे का उक्त कृत्य अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के पत्रानुसार कण्डिका 7.2 की उप कण्डिका 3 एवं 5 के विपरीत है। जिसके तहत कार्यवाही की गई है।

Post your comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *