संलगटोला गांव में गत वर्ष करोड़ों रुपये की लागत से बना पुल पिछले 2 दिनों से हो रही बरसात के चलते बहा

7:30 pm or September 16, 2023

आनंद ताम्रकार

बालाघाट १६ सितम्बर ;अभी तक; जिला मुख्यालय बालाघाट से लामटा बैहर मार्ग पर स्थित संलगटोला गांव में गत वर्ष करोड़ों रुपये की लागत से बना पुल पिछले 2 दिनों से हो रही बरसात के चलते बह गया।

                        पुल निर्माता कंपनी उदित इन्फा इस्ट्रक्चर द्वारा घटिया सामग्री और निर्धारित मात्रा में लोहा ना लगाये जाने की वजह से पुलिया पहली ही बरसात में बह गई इसके कारण आसपास के 50 गांव का संपर्क टूट गया हैं

                           वहीं मध्यप्रदेश राज्य सड़क विकास प्राधिकरण के अधिकारी दीपक आड़े ने बताया की तालाब के पानी के बहाओं के चलते पुलिया बह गया। उन्होने कहा की अगले 2 दिनों के अंदर पुलिया दुरस्थ कर दी जायेगी।