तबियत बिगडने पर खंडवा  जेल से अस्पताल भेजे कैदी की मौत, बुरहानपुर में हत्या का था आरोपी हैअमर  

5:50 pm or July 18, 2023

मयंक शर्मा

खंडवा १८ जुलाई ;अभी तक;  10 दिन पहले बुरहानपुर जिले में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने वाले आरोपी अमर की बीती सोमवार रात मौत हो गई है।  खंडवा की जिला जेल में पूरे परिवार के साथ मृतक भी न्यायिक हिरासम में ंबद  था।

सोमवार देर रात तबियत बिगडने पर अमर पिता अर्जुन को जेल प्रशासन ने  जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसने दम तोड दिया।  सीएसपी पीसी यादव ने बताया कि मृतक अमर आदतन अपराधी था। हत्या के आरोप में जेल में था। बुरहानपुर प्रशासने उस पर रासुका भी लगा दी थी ।

नगर  के  मोघट थाना प्रभारी  ब्रजभूषण हिर्वे ने बताया कि कैदी की मौत की सूचना मिली थी। इसी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक कैदी को सोमवार रात 11 बजे के करीब जिला अस्पताल लाया गया था। मृतक कैदी अमर सारवान की मां, भाई सहित परिवार के कई लोग जेल में बंद हैं। अमर पर हत्या तो परिवार पर अवैध शराब बेचने का आरोप  है।

उन्होने कहा कि 30 वर्षीय अमर की मौत किन वजहों से हुई है, यह पीएम रिपोर्ट में ही पता चल पाएगा। फिलहाल ऐसे मामलों में मजिस्ट्रियल या न्यायिक जांच होती है।

Post your comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *