6666रेल आधारित उद्योग लगाए

11:06 pm or September 19, 2023
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १९ सितम्बर ;अभी तक;  पूर्व विधायक एव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डाक्टर सम्पतस्वरूप जाजू ने भारत के रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव से  अनुरोध किया हैं कि
१-नीमच में रेल मंत्रालय की अरबों रूपये की ख़ाली पड़ी ज़मीन हैं वहाँ वे रेल आधारित उद्योग लगवायें ।
२-दिल्ली मुंबई फ्रैट कारिडोर की स्वीकृति रेल मंत्रालय ने एक दशक पूर्व दे दी थी उसका कार्य शुरू करवाने का अनुरोध हैं ।
३-नीमच रेल्वे स्टेशन को अमृत भारत रेल स्टेशन योजना में लिये काफ़ी समय हो गया हैं वह अभी कागजी कार्यवाही में ही सीमित हैं उसको समयसीमा में धरातल पर क्रियान्वयन करवायें जिससे नीमच रेल्वे स्टेशन पर यात्रियों की मूलभूत सुविधा मिलना प्रारंभ हो सके
४- नीमच रेल्वे स्टेशन के महत्व को देखते हुए लंबीदूरी की ट्रेनों के ठहराव सुनिश्चित किये जाय
5- मंदसौर से चन्देरिया ( चित्तौड़गढ़ ) स्टेशन तक शटल ट्रेन सर्विस प्रारंभ की जाय
६- जयपुर भोपाल वंदेभारत ट्रेन अजमेर चित्तौड़गढ़ नीमच रतलाम मंदसौर उज्जैन होते हुए  प्रारंभ की जाय
७- रेल मंत्रीजी से अनुरोध हैं कि वन्दे भारत ट्रेनों का ठहराव प्रत्येक संसदीय क्षेत्र के ज़िलामुख्यालयों के स्टेशनों पर लेने का निर्णय मंत्रालय ले ।
उम्मीद हैं कि वे उपरोक्त माँगो को संज्ञान में लेकर नीमच स्टेशन की   रेल सुविधाओ के लिये निर्देश प्रधान करेंगे
डाक्टर जाजू ने कहा कि नीमच ज़िले कि जनता ने पूर्व में भी आशीर्वाद दिया था लेकिन दुर्भाग्य हैं कि नीमच ज़िले की रेलसुविधा  जो अपेक्षाएँ थी वे पूरी नहीं हुई उल्टा रेलमंत्रालय ने नीमच जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन की उपेक्षा की हैं ।