रेत का अवैध परिवहन करते 04 ट्रेक्टर ट्रालियों के विरूध्द की पुलिस की कार्यवाही

7:27 pm or August 14, 2023
दीपक शर्मा
पन्ना १४ ;अगस्त ;अभी तक;  पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साईं कृष्णा एस. थोटा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध रेत परिवहन के संबंध में प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है ।
                             पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साईं कृष्णा एस. थोटा के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अजयगढ़ उपनिरीक्षक रतिराम प्रजापति को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि, थाना अजयगढ क्षेत्र मे अबैध रूप से रेत का परिबहन हो रहा है, मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी के द्वारा अलग- अलग टीमे बनाकर, अलग- अलग स्थानो पर घेराबन्दी कर रेड कार्यवाही की गई, जो अवैध रूप से रेत चोरी कर ट्रेक्टर ट्राली परिवहन करने वाले चार ट्रेक्टर ट्रालियों को अलग- अलग स्थानो से पकड़ा गया । आरोपीगणों से रेत परिवहन करने संबंधी बैध दस्तावेज न पाये जाने से उक्त चारो ट्रेक्टरो को ड्राइवरों के कब्जे से जप्त किया जाकर थाना अजयगढ परिसर मे रखा गया है ।
                              चारो ट्रेक्टरों के चालको के विरूध्द थाना अजयगढ में  रेत चोरी करने के  प्रथक-प्रथक प्रकरण पंजीबध्द किये गये है । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी । उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक रतिराम प्रजापति ,प्र.आर शंकर प्रताप सिंह ,पुष्पेन्द्र मौर्य ,तेजभान सिंह ,दयाशंकर राजपूत  का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।

Post your comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *