महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २९ अगस्त ;अभी तक; श्रावण मास के अंतिम सोमवार को भगवान पशुपतिनाथ महादेव की शाही सवारी मंदसौर नगर में निकली। इस शाही सवारी का रोटरी क्लब द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान रोटरी क्लब इंदौर की अध्यक्ष सार्थिका गजेन्द्र नारंग के सौजन्य से करीब ढाई लाख रू. की केडबरी कुकीज की प्रभावना भक्तों में वितरित की गई।

इस अवसर पर अनिल कियावत, नरेश चंदवानी, राजेश गुर्जर, दिलीप शर्मा, रोटे. सीए दिनेश जैन, दिनेश रांका, योगगुरू सुरेन्द्र जैन, मनीष गर्ग, राजेश सिंघवी, मनोज भाचावत, संजय गोठी, रोहित छाबड़ा, भूपेन्द्र सोनी, बाबूलाल सोनी, सजय जैन, अभय सोमानी, विवेक पोरवाल, मनीष जैन, रमेश पारिख, डॉ. संजीव मेहता, डॉ. पवन मेहता, पवन जैन, प्रवीण गुप्ता, पवन सेठिया, विवेक जैन, अजय नागोरी, जगदीश चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी, अजय भंडारी, जितेन्द्र पोरवाल, मनु पोरवाल, राम पोरवाल, अनुज पोरवाल, गौरी पोरवाल, आदित्य पोरवाल, नरेंद्र शर्मा, अंशुल जैन, मनोज पोरवाल, प्रवीण राठौर आदि उपस्थित थे।