आशुतोष पुरोहित
खरगोन १३ जुलाई ;अभी तक; राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत यूवीन पोर्टल के संबंध में मंगलवार को जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में ब्लॉक स्तर के बीएमओ, बीईई, बीपीएम, बीसीएम एवं डाटा ऑपरेटर को यूवीन पोर्टल के संचालन संबंधी प्रशिक्षण संभाग से आये कार्यक्रम अधिकारी श्री मौसम जायसवाल एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री आदित्य चौरे, अमित गुप्ता, प्रमोद जोशी, रत्नेश बांधोकर, अरविंद वर्मा द्वारा प्रदान किया गया।
प्रदेश में 07 अगस्त से प्रारंभ होने वाले संघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 का संचालन यूवीन पोर्टल द्वारा ही किया जाना है। यूवीन पोर्टल द्वारा सभी गर्भवती महिलाओं एवं 0-05 वर्ष के सभी लाभार्थियों को ऑनलाईन माध्यम से पंजीयन एवं टीकाकरण किया जा सकेगा। यूवीन र्पोटल के माध्यम से लाभार्थि कोविन पोर्टल की तरह ऑनलाईन स्लॉट बूक कर देश में कही भी अपना टीकाकरण करवा सकेगे। टीकाकरण पश्चात सभी लाभार्थियों को ऑनलाईन टीकाकरण सर्टीफिकेट भी एसएमएम के माध्यम से प्राप्त होगा। पोर्टल के माध्यम से टीकाकरण से वंचित (ड्राप आउट/लेफ्ट आउट) बच्चों की पहचान व उनका पूर्ण टीकाकरण करने में आ रही समस्याओं का पूर्णतः समाधान र्पोटल द्वारा प्राप्त ऑनलाईन ड्यू लिस्ट द्वारा हो पायेगा। जिला स्तरीय प्रशिक्षण में सीएमएचओ डॉ. एमएस सिसोदिया, डीआईओ डॉ. संजय भट्ट, डीपीएम श्री मनीष भद्रावले, डीसीएम श्री धीरज गुप्ता उपस्थित रहे।
Post your comments