टीकमगढ़ 16 अगस्त ‘अभी तक ‘ जिले के युवा और लगनशील सरपंच,अरुण प्रताप सिंह उर्फ़ अमर राजा को मध्यप्रदेश सरपंच संघ ने अपनी कार्य समिति में संघठन सचिव की जिम्मेदारी दी है।

अमर सिंह ने “अभीतक “को बताया कि संघ के प्रांतीय अध्यक्ष निर्भय सिंह द्वारा राज्य के संघठन सचिव मनोनीत किये जाने के बाद उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गयी है जिसे वह अपनी निष्ठा के साथ निभाएंगे और संगठन की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे!
अमर राजा के इस मनोनयन पर उनकी जनपद के सरपंच संजीव पाठक चंदपुरा,रामस्वरूप यादव रमपुरा, महेश लोधी दोह, सूरज यादव पिपरा, सोनू राय भेलसी, आशीष यादव बढ़ाघाट, और जिले के सरपंच संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह और कुड़ीला सरपंच मूलन आदिवासी समेत जिले के अन्य कई संघटनो के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई और शुभकामनायें प्रेषित की हैं!
Post your comments