खंडवा २१ अगस्त ;अभी तक; नर्मदा तट की जिले की ज्योंतिर्लिग नगरी ओंकारेश्वर में दो स्वरूपवाले ज्येातिर्लिग ओंकारेयवर व ममलेश्वर की संयुक्त महासवारी सावन के सातवे सोमवार को धूमधाम से नगर भ्रमण पर गुलाब, गुलाल की वर्षा के साथ धूमधाम से निकली और 8 घण्टे के नगर भ्रमण के बाद रात 10 बजे अपने अपने मंदिरो मे लौट आई। आज ही नांग पंचमी का पर्व भी रहा।
श्रीजी मंदिर ट्रस्ट के पंड़ित आशीष दीक्षित ने बताया कि महासवारी में बग्गी, ऊंट, घोड़े, बैंड व झांकियां शामिल थी। नगर के समाजसेवी व धार्मिक संगठनों ने भी महासवारी का जगह जगह स्वागत किया। भ्रमण दौरान करीब 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओका हूजूम साथ था। मंदिर संस्थान के अनुसार ओंकार महाराज की महासवारी दोपहर 2 बजे श्रीजी मंदिर से रवाना होकर कोटितीर्थ घाट पहुंची। यहां भगवान का रुद्राभिषेक किया गया।उधर दक्षिणी तट पर ममलेश्वर महादेव का गोमुख घाट पर अभिषेक हुआ। अभिषेक के बाद दोनों सवारियां नौका भ्रमण करते हुए गोमुख घाट पहुंचकर नगर भ्रमण पर निकली। । यात्रा ममलेश्वर मंदिर, बालवाड़ी, पुराना बस स्टैंड होते हुए मुख्य बाजार से जेपी चैक पहुंचने पर दोनों सवारियां अपने-अपने मंदिरो मे लौट आई।