महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १८ सितम्बर ;अभी तक; इनरव्हील क्लब मंदसौर यूथ द्वारा नूतन हाई स्कूल में कार्यशाला आयोजित कर बच्चों को पर्यावरण प्रेमी इको फ्रेंडली गणेशजी बनाना सिखाया। रिम्पी छाबड़ा द्वारा बच्चों को पेपर क्ले से बनी गणेश प्रतिमा बनाना बताया जिसमें पौधा उगाने के लिए बीज डाले गये हैं जो घर के बगीचे या गमले में विसर्जन के बाद प्रतिमा की मिट्टी में रखा बीज अंकुरित होकर एक पौधे का रूप लेगा। इस दौरान क्लब ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी दिया।
