महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १९ जुलाई ;अभी तक; आचार्य श्री आनंदऋषिजी म.सा. की जन्म जयंती व साध्वी श्री नानुकुंवरजी म.सा. की पुण्यतिथि के पावन उपलक्ष्य में आचार्य श्री विजयराजजी म.सा. की प्रेरणा व साधु श्रेष्ठ पण्डित रत्न श्री पारसमुनिजी म.सा. आदि ठाणा 4 के पावन सानिध्य में मंगलवार को सामूहिक एकासनों का आयोजन किया गया। इसमंे 127 श्रावक श्राविकाओं ने 24 घण्टे में मात्र एक बार आहार ग्रहण कर शेष समय के लिये आहार का त्याग (एकासना) किया।

Post your comments