127 श्रावक श्राविकाओं ने एकासने किये

8:21 pm or July 19, 2023

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर १९ जुलाई ;अभी तक;  आचार्य श्री आनंदऋषिजी म.सा. की जन्म जयंती व साध्वी श्री नानुकुंवरजी म.सा. की पुण्यतिथि के पावन उपलक्ष्य में आचार्य श्री विजयराजजी म.सा. की प्रेरणा व साधु श्रेष्ठ पण्डित रत्न श्री पारसमुनिजी म.सा. आदि ठाणा 4 के पावन सानिध्य में मंगलवार को सामूहिक एकासनों का आयोजन किया गया। इसमंे 127 श्रावक श्राविकाओं ने 24 घण्टे में मात्र एक बार आहार ग्रहण कर शेष समय के लिये आहार का त्याग (एकासना) किया।
                              धर्मालुजनों को एकासने कराने का धर्मलाभ सुरेन्द्र कुमार राजकुमार, शुभम भण्डार परिवार ने प्राप्त किया। धर्मालुजनों को यह एकासने ओसवाल लोढ़ेसाथ धर्मशाला में कराये गये। श्रावक श्राविकाओं ने एकासनों के प्रत्याखान नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में श्री पारसमुनिजी से लिये। एकासने कराने का धर्मलाभ लेने पर श्री संघ ने सुरेन्द्र भण्डारी, राजकुमार भण्डारी, शुभम भण्डारी परिवार की अनुमोदना की।

Post your comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *