नागलवाड़ी माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना से खरगोन और सेगांव के गांवो तक पहुचेंगा जल

7:53 pm or July 15, 2023

आशुतोष पुरोहित

खरगोन 15 जुलाई ;अभी तक;  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को निमाड़ के खरगोन और बड़वानी जिले को महत्वपूर्ण सौगात देते हुए विकास पर्व का शुभारंभ करेंगे। 1173 करोड़ रुपये की लागत से बनी नागलवाड़ी माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना से जिले के 74 गाँवों को लाभ होगा।

इसमें खरगोन जनपद के 23 गांवो की 9121.95 हे. और सेगांव जनपद के 51 गाँवों की 9158.16 हे. भूमि सिंचित होगी। इसमें सेगांव जनपद के ग्राम अछलवाड़ी, बनिहार, भडवाली, भीकरखेड़ी, बिर्ला, बोरी, चंदावड़, चिचगढ़, चिचली, डालकी, दामखेड़ा, दसनावल, देवली, दोमवाड़ा, गंधावड़, गाठ्ल्याखेड़ी, गोलपुरा (सेगांव), गोलवाड़ी, ग्यासपुरा, हनुमंतिया, जामन्या, जलगांव, जमोठी, जोगवाड़ा, जोजलवाड़ी, कमोदवाड़ा, केली, केशवपुरा, खामखेड़ा, खोलगांव, कोलखेड़ा, लेहकू, महूगांव, पनाली, पनवाड़ा, पान्यादड़ (सेगांव), रसगांव, रेहगुन, सांघवी (सेगांव), सतावड़ (सेगांव), सलावड़ (तिरी),  सीतापुरी, सेगांव, सांघवी, शरदपुरा, श्रीखंडी, तलकपुरा, तिरी तथा उपब्दी गांव परियोजना से सिंचित होगा। इसी प्रकार खरगोन जनपद के ग्राम अवली, बगवा, बनिहार (गोटिया), भमोरी बुजुर्ग, भमोरी खुर्द, डालका, दसनगांव, दौलतपीपरी, ढेहरी, गवला, गांवसन, घेगांवा, छेगांवा, कल्याणपुरा, लोनारा, नरसिंगपुर, पान्यादड, रायबिड़, रायपुरा, सांईखेड़ा, सल्या, शाहपुरा, ऊन बुजुर्ग परियोजना से सिंचित होंगे।

Post your comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *