ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुनौर ने सीधी की अमानीवय घटना को लेकर सौंपा ज्ञापन

7:03 pm or July 6, 2023

दीपक शर्मा

पन्ना ६ जुलाई ;अभी तक; गत दिवस सीधी मे हुई अमानवीय घटना को लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुनौर के द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया है। जिसमें उल्लेख किया गया कि भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला के प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला द्वारा आदिवासी युवक के ऊपर विगत दिनों पेशाब कर दी गई थी जिसे निंदनीय बताते हुए कहा कि सर्व समाज को झकझोर कर देने वाली इस घटना से प्रदेश भर में जबरदस्त आक्रोश है महामहिम राज्यपाल के नाम सौंपे गए इस ज्ञापन में प्रवेश शुक्ला के द्वारा किए गए इस कार्य को लेकर कठोरतम कार्रवाई की मांग की गई।

                                  इस अवसर पर विधायक शिवदयाल बागरी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण बबलू गौतम, सरफराज फारूकी, कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष दुष्यंत सिंह बुंदेला गुड्डू राजा, कांग्रेस प्रशिक्षण विभाग के प्रदेश सचिव विनोद बिलोंहा, ऑल इंडिया कांग्रेस वर्कर कमेटी के प्रदेश सचिव जितेंद्र द्विवेदी, कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश संयोजक केसरी अहिरवार, युवक कांग्रेस के गुनौर विधानसभा अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह शनि राजा बुंदेला, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस की प्रदेश सचिव रजनी यादव, मंडलम अध्यक्ष रंजीत पाठक मोनू, कांग्रेस पार्टी के जमीनी सिपाही सुमंत पांडे, भगवत सिंह, सतोला चौधरी, कुसुम आदिवासी, राम शिरोमणि द्विवेदी, सुरेंद्र सेन, नरेश आदिवासी, गोपाल आदिवासी, सचिन तिवारी, रामाधार लोधी, दयाराम पाल, रमेश आदिवासी सहित सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित रहे।
06

Post your comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *