अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छाई खंडवा के मेकर्स की फिल्म, यादों में गणगौर…20वें आर्कियोलॉजिकल अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में हुआ चयन
खंडवा.१२ अप्रैल ;अभी तक; जिले के ग्राम कालमुखी में सुदीप सोहनी की डॉक्यूमेंट्री फिल्म यादों में गणगौर इन दिनों राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में है। हाल ही में अमेरिका के आर्कियोलॉजिकल चैनल द्वारा स्थापित दुनिया के संभवतरू अनोखे ओटीटी प्लेटफॉर्म हैरिटेज ब्रॉडकास्टिंग पर यह फिल्म रीलिज हुई है। यह चैनल दुनिया भर की संस्कृति और पुरातत्तव से संबंधित चुनिंदा डॉक्यूमेंट्री फिल्मों का प्रदर्शन करता है।
सुदीप ने बताया कि गत अगस्त 2023 में 14वें शिकागो साउथ एशियन अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह, 7वें चलचित्रम अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह (गुवाहाटी), 9वें शिमला अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह, में फिल्म के प्रदर्शन हुए। जनवरी 2024 में 7वें अंतर्राष्ट्रीय लोकगाथा फिल्म समारोह, त्रिस्सूर (केरल) में फिल्म का प्रदर्शन हो चुका है। हाल ही मार्च 2024 में फिल्म त्रिनिदाद और टोबेगो के पोर्ट ऑफ स्पेन में 6वें फिल्म एंड फोकलोर फेस्टिवल में दिखाई गई है।