प्रदेश

अंतिम दिवस दस अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन

दीपक शर्मा

पन्ना ४ अप्रैल ;अभी तक; लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत खजुराहो संसदीय क्षेत्र के लिए द्वितीय चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। इसके पूर्व चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों से पन्ना जिला मुख्यालय पर रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में गत 28 मार्च से 4 अप्रैल तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए गए।

इस अवधि में 19 अभ्यर्थियों द्वारा 23 नाम निर्देशन पत्र जमा कराए गए। अभ्यर्थी विष्णुदत्त शर्मा ने 4 और राजा भइया प्रजापति ने 2 नामांकन दाखिल किए हैं। 5 अप्रैल को नामांकन की जांच की जाएगी, जबकि 6 एवं 8 अप्रैल को अभ्यर्थी अपरान्ह 3 बजे तक उम्मीदवारी से नाम वापस ले सकेंगे। रविवार, 7 अप्रैल को अवकाश रहेगा। नामांकन जमा करने के अंतिम दिवस आज 10 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। इनमें समाजवादी पार्टी से मीरा यादव, राष्ट्रीय जनसंचार दल से केशकली, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से नंदकिशोर, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी (राजपा) से मोहम्मद इमरान द्वारा नामांकन दाखिल किए गए, जबकि बतौर निर्दलीय अभ्यर्थी फिरोज खान, मनसुख लाल कुशवाहा, जय सींग, बिटइया अहिरवार, विपिन दुबे, अवनीश तिवारी ने नामांकन दाखिल किया। इसके पूर्व 3 अप्रैल को 7 और 2 अप्रैल को 2 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया था, जबकि 28 एवं 30 मार्च को किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किए गए।

Related Articles

Back to top button