प्रदेश
अजमेर-दौंड के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३ मई ;अभी तक; ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिेक्त भीड़ को देखते हुए रतलाम मंडल से होकर अजमेर से दौंड के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नौ-नौ फेरे चलेगी।
गाड़ संख्या 09657 अजमेर दौंड स्पेशल 05 मई, 2024 से 30 जून, 2024 तक अजमेर से प्रति रविवार को 19.55 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़(23.05/23.15, रविवार), नीमच(00.05/00.07, सोमवार), मंदसौर(00.57/00.59) रतलाम(03.30/03.40) एवं दाहोद(05.25/05.27) होते हुए सोमवार को 18.20 बजे दौंड पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09658 दौंड अजमेर स्पेशल 06 मई, 2024 से 01 जुलाई, 2024 तक दौंड से प्रति सोमवार को 23.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद(12.40/12.42, मंगलवार), रतलाम(15.40/15.50), मंदसौर(17.08/17.10), नीचम(17.38/17.40) एवं चित्तौड़गढ़(19.30/19.40) होते हुए मंगलवार को 20.35 बजे अजमेर पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में नसिराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, दाहोद, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत , वलसाड, वापी, बोईसर, पनवेल, लोनावाला एवं पुणे स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।