अजयगढ क्षेत्र मे रेत के कमीशन को लेकर थाना तथा चौकी प्रभारी के बीच जमकर ठनी, एक दूसरी की करा रहे वरिष्ट अधिकारीयो से शिकायते
दीपक शर्मा
पन्ना एक अप्रैल ;अभी तक; जिले के अजयगढ तहसील अन्तर्गत विगत दो वर्षो से रेत की अवैध खदाने संचालित हो रही है। जिसमें तथा कथित ठेकेदार द्वारा प्रशासन तथा स्थानीय पुलिस को अपने स्तर से अलग अलग तरह से कमीशन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे अजयगढ क्षेत्र मे रेत के कमीशन के चक्कर मे थाना प्रभारी तथा चौकी प्रभारी ऐनकेन प्रकारेण रूपया कमाने की लालच मे पदस्थ होने के लिए जुगाड लगाते है। क्योकि अवैध रेत खदानो से संबंधित थानो मे पदस्थ एवं चौकीयो मे पदस्थ प्रभारीयो को मोटा कमीशन मिलता है। जिसको लेकर आये दिन थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियो के बीच विवाद की जानकारी भी मिलती है।
अभी हाल ही मे एक थाना प्रभारी तथा एक चौकी प्रभारी के बीच रेत कमीशन को लेकर जमकर विवाद होने की चर्चा जोरो पर है। इसी प्रकार एक अन्य मामले मे भी थाना एवं चौकी प्रभारी के बीच विवाद चल रहा है। यह मामला वरिष्ट अधिकारीयो के बीच संज्ञान मे पंहुच चुका है। आंगे देखना है कमीशन को लेकर कही बडा विवाद भी हो सकता है। लेकिन वरिष्ट अधिकारी उक्त मामले को किस प्रकार निपटाते है यह अभी भविष्य के गर्त में है। लेकिन अमूमन देखने मे आता है कि अजयगढ क्षेत्र मे पदस्थ होने के लिए पुलिस विभाग के चौकी एवं थाना प्रभारी राजनेताओ तथा वरिष्ट अधिकारीयो से साठ गाठ बैठाने मे लगे रहते है।