प्रदेश
अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन का परिचालन
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १७ अप्रैल ;अभी तक; ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रतलाम मंडल से होकर अलग-अलग स्टेशनो के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जा रहा है। ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:-
गाड़ी संख्या 09413/09414 गांधीधाम दानापुर अहमदाबाद स्पेशल- गाड़ी संख्या 09413 गांधीधाम दानापुर स्पेशल 19 अप्रैल, 2024 को गांधीधाम से शुक्रवार को 11.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(21.25/21.35, शुक्रवार), नागदा(22.15/22.17), उज्जैन(23.10/23.15) एवं मक्सी(00.05/00.10, शनिवार) होते हुए शनिवार को 20.30 बजे दानापुर पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09414 दानापुर अहमदाबाद स्पेशल 20 अप्रैल, 2024 शनिवार को दानापुर से 23.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्सी(21.40/21.45, रविवार), उज्जैन(22.40/22.45), नागदा(23.35/23.37) एवं रतलाम(00.20/00.30, सोमवार) होते हुए सोमवार को प्रात: 07.30 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी। इस ट्रेन में चार थर्ड एसी,16 स्लीपर एवं 02 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में आनंद, छायापुरी, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, संत हिरदाराम नगर,बीना, सागर, दमोह, कटनी मुडवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, एवं आरा स्टेशनों पर ठहराव रहेगा । इसके साथ ही गाड़ी संख्या 09413 गांधीधाम दानापुर स्पेशल का सामाख्याली, ध्रांगध्रा एवं विरमगाम स्टेशनों पर भी ठहराव रहेगा।
गाड़ी संख्या 09421/09422 अहमदाबाद दानापुर अहमदाबाद स्पेशल:- गाड़ी संख्या 09421 अहमदाबाद दानापुर स्पेशल 23 अप्रैल, 2024, मंगलवार को अहमदाबाद से 21.40 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(03.00/03.10, बुधवार), नागदा(03.55/03.57), उज्जैन(04.50/04.55) एवं मक्सी(05.55/06.00) होते हुए गरुवार को 02.30 बजे दानापुर पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09422 दानापुर अहमदाबाद स्पेशल 25 अप्रैल, 2024 गुरुवार को 05.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्सी(03.40/03.45, शुक्रवार), उज्जैन(04.40/04.45), नागदा(05.35/05.37) एवं रतलाम(06.20/06.30) होते हुए शुक्रवार को 13.00 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में आनंद, छायापुरी, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, संत हिरदाराम नगर,बीना, सागर, दमोह, कटनी मुडवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, एवं आरा स्टेशनों पर ठहराव रहेगा । इस ट्रेन में चार थर्ड एसी, 16 स्लीपर एवं दो सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
गाड़ी संख्या 09043/09044 बान्द्रा टर्मिनस बरौनी बान्द्रा टर्मिनस अनारक्षित स्पेशल:- गाड़ी संख्या 09043 बान्द्रा टर्मिनस बरौनी स्पेशल 17 अप्रैल, 2024 बुधवार को बान्द्रा टर्मिनस से 21.40 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(06.25/06.35, गुरुवार) एवं नागदा(07.45/07.47) होते हुए शुक्रवार को 22.45 बजे बरौनी स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09044 बरौनी बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल 20 अप्रैल, 2024 शनिवार को बरौनी से 10.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा(19.15/19.20, रविवार) एवं रतलाम(20.05/20.15) होते हुए सोमवार को 07.05 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, बोईसर, वापी, सूरत, सायण, भरूच, वडोदरा, गोधरा, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूण्डला, इटावा, कानपुर, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित ट्रेन है।