प्रदेश
अदालत में एक माह ग्रीष्मकालीन अवकाश
संतोष मालवीय
भोपाल १५मय ;अभी तक; राजधानी की जिला अदालत सहित प्रदेश की सभी अदालतों में कल सोमवार से एक माह का ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित हो गया है। एक माह बाद अदालत का पहला कार्य दिवस 12 जून को होगा। अदालत के घोषित इस अवकाश में दीवानी के प्रकरणों की सुनवाई पूरी तरह से बन्द रहेगी तो वही कुछ अदालतों में आपराधिक मामलों में सुनवाई जारी रहेगी।
इस अवकाश मे अधिकांश न्यायाधीशगण अलग अलग पालियों में अवकाश पर रहेंगे जिनका कार्य विभाजन जिला न्यायाधीश मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कर दिया है। अवकाश के पहले दिन सोमवार को अदालत में सन्नाटा छाया रहा तो वकीलों और पक्षकारो की संख्या भी नही के बराबर दिखाई दी। वही प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अधिकांश वकील परिवार के साथ भ्रमण पर ठंडे प्रदेश चले गए हैं। इस दौरान प्रदेश की उच्च न्यायालय जबलपुर के अलावा इंदौर, ग्वालियर की खण्डपीठ में भी पूरे एक माह अवकाश रहेगा। अदालत में एक माह बाद 12 तारीख को रौनक वापस लौट आएगी।