अब अज्ञात असामाजिक तत्वों ने कुएं के पानी में घोला जहरीला पदार्थ, सैंकड़ों मछलियां व जलीय जीव बेमौत मरने से मचा हड़कंप
दीपक शर्मा
पन्ना २४ मार्च ;अभी तक; मोहन्द्रा पन्ना जिले के सिमरिया थाना अंतर्गत आने वाले मोहन्द्रा कस्बे में अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक लगातार अपराध घटित होने से आम आदमी भय युक्त वातावरण में रहने को मजबूर है। अभी मोहन्द्रा में पत्रकार के घर में पेट्रोल चिड़ककर आग लगाने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ कि इसी मोहल्ले के एक सार्वजनिक कुएं में अज्ञात सामाजिक तत्वों ने विषैला पदार्थ कुएं में डाल दिया। जिसके कारण कुएं की सैंकड़ों छोटी-बड़ी मछलियों के साथ कछुए भी बेमौत मर गए।
कुएं के बगल में रहने वाली सुशीला कबीरपंथी बताती हैं कि लगभग आधा सैकड़ा लोगों की जल आपूर्ति के लिए यही कुआं एक साधन है। जिसमें अज्ञात लोगों द्वारा कोई विषैला पदार्थ मिला दिया गया। मोहल्ले के लोगों को इसकी भनक तब लगी जब वह सुबह पानी भरने गए और बाल्टी में मरी हुई मछलियां आ गई। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद ग्राम पंचायत मोहंद्रा के सरपंच अरुण चौरसिया ने स्थानीय पुलिस चौकी में एक शिकायती आवेदन पत्र देकर पानी की जांच कराने की बात कही है।