प्रदेश
अभिनंदननाथ जिनालय का पंचकल्याणक महोत्सव 13 से 17 जून तक, मुनि आदित्यसागरजी का ससंघ सानिध्य मिलेगा
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २६ मई ;अभी तक; स्थानीय अभिनंदन नगर में नवनिर्मित दिगंबर जैन अभिनंदन नाथ जिनालय का पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव दिनांक 13 से 17 जून तक भव्य रूप में आयोजित होगा, जिसमें परम पूज्य आचार्य 108 श्री विशुद्धसागरजी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री आदित्यसागर जी महाराज, मुनि श्री अप्रमितसागरजी महाराज व मुनि श्री सहजसागरजी महाराज तथा आचार्य 108 श्री सुनीलसागरजी महाराज के शिष्य मुनि श्री सुखसागरजी महाराज, मुनि श्री शुद्धसागरजी महाराज आदि एवं शुद्धमति माताजी व संदेशमति माताजी का पावन सानिध्य रहेगा। ब्रह्मचारी पं. पीयूष प्रसून के निर्देशन में धार्मिक क्रियाएं संपन्न होगी।
मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष श्री सुरेश जैन व मीडिया प्रभारी डॉ. चंदा भरत कोठारी ने बताया कि मुनि संघ का इंदौर से मंदसौर की ओर पैदल विहार 25 मई को प्रारंभ हो गया है। जिसमें प्रतिदिन श्रावक श्राविकाएं मंदसौर से पहुंच कर आहार क्रिया संपन्न करवा रहे हैं।
पंचकल्याणक के लिए तैयारियां वृहद स्तर पर की जा रही है, क्योंकि इसमें पूरे मंदसौर शहर के समाजजन व बाहर शहरों से आए हजारों लोग महोत्सव में शामिल होंगे। पांचों ही दिन विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे। अंतिम दिन जिनालय की मूल वेदी में मूलनायक 1008 भगवान अभिनंदन नाथ की अत्यंत मनमोहक प्रतिमा स्थापित होगी।
पंचकल्याणक के लिए तैयारियां वृहद स्तर पर की जा रही है, क्योंकि इसमें पूरे मंदसौर शहर के समाजजन व बाहर शहरों से आए हजारों लोग महोत्सव में शामिल होंगे। पांचों ही दिन विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे। अंतिम दिन जिनालय की मूल वेदी में मूलनायक 1008 भगवान अभिनंदन नाथ की अत्यंत मनमोहक प्रतिमा स्थापित होगी।