प्रदेश

अवैध उत्खनन की जांच के लिए सभी अनुभागों के लिए दल गठित, 8 जनवरी तक सम्भागायुक्त ने मांगी रिपोर्ट

आनंद ताम्रकार
   बालाघाट 6 जनवरी  ;अभी तक;  राष्ट्रीय हरित अभिकरण ( एनजीटी) सेंट्रल बैंच के निर्देशानुसार जबलपुर सम्भागायुक्त श्री अभय कुमार वर्मा ने जिले की रेत खदानों की जांच के लिए अपनी अध्यक्षता में समिति गठित की है। गठित समिति में राजस्व, पुलिस, खनिज और वन विभाग के अधिकारियों को शामिल किया है। दल द्वारा शिकायती क्षेत्र के सीमांकन जांच कर 8 जनवरी तक जबलपुर सम्भागायुक्त को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
इन स्थानों की जांच के लिए गठित हुई समिति
अनुभागवार खदानों की जाँच के लिए दलों में पुलिस राजस्व, वन और खनिज विभाग के अधिकारियों शामिल किया गया है। बालाघाट के एसडीएम श्री राहुल नायक, सीएसपी श्री अंजुल अयंक, एसडीओएफ श्रीमती विनिता फुलवेले, खनिज निरीक्षक श्री मुकेश वाडिवे को धापेवाडा, भालेवाडा, भमोडी, गायखुरी, चेरगांव, विश्रामपुर, रोशना, मगरदर्रा, तुमडीटोला की खदानों की जांच सौंपी गई है। इसी तरह वारासिवनी के लिए एसडीएम सुश्री कामिनी ठाकुर, एसडीओपी श्री अभिषेक चौधरी, एसडीओएफ वन बीआर सिरसाम, खनिज निरीक्षक श्री सुरेश कुमार कुलस्ते को भोरगढ़, कुम्हली, गर्रा, डोंगरिया, चिचोली, मोवाड, शंकर, पिपरीया, चंद्रकुआ, बम्हनी, खैरी, सावरी, गोंडीटोला, चुटिया, गुनई, अतरी, पिपरिया, सिंगोडी, पूनी, बटरमारा, सतोना, दिनी, छिंदीटोला, धपेरा, छिंदलई, खुर्शीपार की जांच सौंपी गई है। कटंगी से एसडीएम श्री मधुवंतराव धुर्वे, एसडीओपी श्रीमती मानकमणी कुमावत, एसडीओएफ श्री बीआर सिरसाम, खनिज अधिकारी श्री सुरेश कुमार कुलस्ते को कोडबी, दिग्धा, बोनकट्टा, आंजनबिहरी, शीतलगढ़, परसवाड़ा के लिए एसडीएम श्री कमलचंद सिंहसार, एसडीओपी श्री सतीश साहू, एसडीओएफ श्री प्रशांत साकरे को सुरवाही, मझगांव, बगलीपाठ बैहर के लिए एसडीएम श्री विवेक केव्हीप,एसडीओपी श्री अरविंद शाह,एसडीओएफ श्री राकेश शाक्यवार, प्र. खनिज निरीक्षक श्री दुर्गेश डहेरिया को लहंगाकन्हार, मडवा, सोनगुड्डा, चारघाट, मालिया, बैगाटोला की जांच करनी होगी।

 


Related Articles

Back to top button