प्रदेश

*अहमदाबाद गोरखपुर अहमदाबाद स्‍पेशल का परिचालन*   *दोनों दिशाओं में पांच-पांच फेरे* (संशोधित गाड़ी संख्या)

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २८ अक्टूबर ;अभी तक ;   दीपावली, छठ एवं शीतकालीन छुट्टियों के दौरान अतिरिक्‍त यात्री दबाव को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर अहमदबाद से गोरखपुर के मध्‍य स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन स्‍पेशल किराये पर किया जाएगा। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में पांच-पांच फेरे चलेगी।
                                            *खेमराज मीना* जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल ने बताया कि गाड़ी संख्‍या 09449 अहमदाबाद गोरखपुर स्‍पेशल 30 अक्‍टूबर से 27 नवम्‍बर तक अहमदाबाद से प्रति बुधवार को 22.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद(02.25/02.27, गुरूवार), रतलाम(04.30/04.40) एवं नागदा(05.35/05.37) होते हुए प्रति शुक्रवार को 04.30 बजे गोरखपुर रेलवे स्‍टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09450 गोरखपुर अहमदाबाद स्‍पेशल 01 नवम्‍बर से 29 नवम्‍बर तक गोरखपुर से प्रति शुक्रवार को 07.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा(06.00/06.02, शनिवार), रतलाम(07.00/07.10) एवं दाहोद(09.00/09.02) होते हुए प्रति शनिवार को 14.00 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में आणंद, छायापुरी, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्‍या, मनकापुर एवं बस्‍ती रेलवे स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन दो थर्ड एसी, तेरह स्‍लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी कोच के साथ चलेगी।
इस ट्रेन के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

 

Related Articles

Back to top button