आईपीएल सट्टा खिलाने वाले फरार आरोपी गोदिया महाराष्ट की एक होटल में सट्टा खिलाते हुए पकड़े गये
आनंद ताम्रकार
बालाघाट 10 मई ;अभी तक; बालाघाट जिले में पुलिस द्वारा आईपीएल किक्रेट सट्टा खिलाने वालों के विरूद्ध निरंतर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।इसी तारतम्य में लालबर्रा पुलिस ने आईपीएल सट्टा खिलाने वाले फरार आरोपियों को गोदिया महाराष्ट की एक होटल में सट्टा खिलाते हुए पकड़े गये।
पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ ने पत्रकारवार्ता में अवगत कराया कि थाना लालबर्रा में 20 अप्रैल 2023 को आरोपी जमीर पिता जहीर खान उम्र 37 वर्ष ग्राम अमोली लालबर्रा निवासी को पकडा गया था जिसके पास से 35 हजार रुपये बरामद किये गये थे। उसने पुलिस को बताया था की वह निशी अग्रवाल एवं धर्मेन्द्र बैस के लिये कमीशन पर काम करता है जिसके आधार दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 109 ताहि लगाकर फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
मुखबिर से सूचना मिलने पर 8 मई को गोदिया महाराष्ट के जिजंर होटल के कमरा नंबर 115 में बैठकर आईपीएल सट्टा खिला रहे थे। जिसके आधार पर पुलिस टीम गठित कर गोदिया भेजा गया जहां उन्होंने फरार आरोपी निशीकांत अग्रवाल और धर्मेंद्र बैस को होटल के कमरे में आईपीएल सट्टा खिलाते हुये पकडा उनके कब्जे से 1नग लाइन मशीन होल्डिग पेटी जिसमें 10 नग पेड मोबाइल फोन थे 1 नग एचपी कंपनी का लैपटॉप मय चार्जर, 5 कीपैड मोबाइल फोन, 2 नग एंड्राइड फोन, 1 नग हेड फोन, 3 नगर चार्जर, डाटा केबल, हिसाब किताब की कॉपी नगदी 7750 रुपये कैलकुलेटर पास बुक बरामद हुये है।
इस प्रकार धर्मेन्द्र उर्फ धरमू पिता भगवानदास बैस उम्र 43 वर्ष निवास बरघाट नाका टैगोर वार्ड थाना डूंडा सिवनी जिला सिवनी के पास से लगभग 2 लाख 50 हजार रुपये का सामान तथा निशीकांत पिता पूरन लाल अग्रवाल उम्र 38 वर्ष ग्राम मानपुर थाना लालबर्रा से 75 हजार रुपये का सामान कुल इस प्रकार 3 लाख 50 हजार रुपये की सामग्री जप्त की गई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जिसके आधार पर जिले के विभिन्न स्थानों पर आईपीएल का सट्टा खिलाने में लगे आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी।
उन्होंने यह कहा की इस प्रकार आईपीएल सट्टा खिलाने वालों के विरूद्ध पुलिस द्वारा निरंतर कार्यवाही की जायेगी