आजादी के सत्तर साल बाद ग्राम चौकिनपुरवा मूलभूत सुविधाओं से बंचित, सडक न होने से नही हो रही लड़का-लड़कियो की शादी
पन्ना संवाददाता
पन्ना ३ जून ;अभी तक; जहां एक आरे केन्द्र तथा प्रदेश की सरकारो द्वारा विकास के ढिढोरा पीटे जा रहे है तथा नया भारत बनाने की बात की जा रही है। डिजिटल इंडिया, साईनिंग इंडिया के नारे प्रचारित किये जा रहे है, वहीं दूसरी ओर पन्ना जिले मे अनेक ग्राम आज भी मूल भूत सुविधाओं से बंचित है, जबकी आजादी के आठा दशक बीत चुके है, इसी प्रकार का मामला अजयगढ़ जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम चौकिनपुरवा का है जो आज भी मूलभूत सुविधाओ से बंचित है गांव के लिए सडक नही है, जिससे लोगो का आना जाना मुश्किल होता है, वर्षात के समय मे उक्त ग्राम टापू के रूप मे रह जाता है, लोग वर्षात के समय आ जा रही पाते है।
गांव के बच्चे स्कूल नही जा पाते है, जिससे उनकी शिक्षा प्रभावित हो रही है। गांव मे बिजली, स्वास्थ सुविधा, पानी, की भी समस्या देखी जाती है, उक्त ग्राम की आवादी लगभग दौ सो के आस पास है। पचास परिवार उक्त ग्राम मे निवास करते है। ग्रामवासीयो ने बताया कि अनेको बार जिम्मेवार जन प्रतिनिधियों तथा अधिकारीयों को उक्त समस्या से अवगत कराया गया। लेकिन आज दिनांक तक समस्या का हल नही हुआ है, लोगो ने बताया कि सडक न होने के कारण बेटा बेटियो की शादी करने मे भी अन्य ग्राम के लोग मना कर देते है। क्योकि आने जाने मे परेशानी का सामना करना पडता है। लोगो का कहना है कि उक्त ग्राम जाने के लिए तत्कालीन ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा खेतो से लोगो से संपर्क करके मुरूमी करण का रास्ता बनाया था लेकिन स्थानीय कुछ दबंगो द्वारा उक्त रास्ते को ट्रैक्टर से जोत दिया गया तथा बाड लगा दी गई जिससे निकलना मुश्किल हो गया। उक्त संबंध मे क्षेत्रीय प्रशासन को भी अवगत कराया गया। लेकिन समस्या का हल नही हुआ।