प्रदेश

आदिवासी बहुल्य क्षेत्र कल्दा मे संचालित शासन की सभी योजनाओ से संबंधित कार्यालय खोले जायेः-सुखदेव सिंह

दीपक शर्मा

पन्ना ९ जनवरी ;अभी तक; पन्ना जिले के पवई विधानसभा अन्तर्गत सबसे पिछडा क्षेत्र आदिवासी बहुल्य कल्दा है जहां पर आदिवासीयो का जीवन स्तर उठाने के लिए शासन प्रशासन द्वारा दर्जनो योजनाए संचालित की जा रही है। जिसमे अनेक स्वंयसेवी संस्थाए ग्रामीण विकास विभाग जिला पंचायत के माध्यम से तथा अन्य विभागो के माध्यम से संचालित हो रही है।

लेकिन उक्त योजनाओ के नाम पर इस क्षेत्र मे करोडो रूपये खर्च हो रहे है, जबकी दूसरी ओर उक्त योजनाओ के संबंध मे न तो आम लोगो को काई जानकारी है और न ही किसी प्रकार की सूचनाए प्राप्त होती है। इस लिए जो भी योजनाए विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओ तथा विभागो के माध्यम से संचालित हो रही है। उक्त योजनाओ के कार्यालय कल्दा मे बनाये जाने की मांग जनपद उपाध्यक्ष सुखदेव सिंह ने कलेक्टर को दिये एक आवेदन के माध्यम से की है। उन्होने यह भी उल्लेख किया है कि आगामी 12 जनवरी को ग्राम पंचायत कल्दा मे भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है, तथा आम जनता से जुडी विभिन्न गतिविधियो से संबंधित शिविर लगाकर अधिकारीयो द्वारा निराकरण किया जायेगा इस लिए क्षेत्र मे चल रही सभी योजनाओ से संबंधित अधिकारीयो, कर्मचारीयो की उपस्थिती अनिवार्य रूप से तय की जाये जिससे उक्त भारत संकल्प यात्रा का लाभ आम लोगो को मिल सकें।

Related Articles

Back to top button