आभार यात्रा के दौरान पार्टी के गद्दारो पर जमकर बरसे पूर्व मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह
दीपक शर्मा
पन्ना ९ जनवरी ;अभी तक; बीते माह चुनाव समाप्त हुए नई सरकार बन गई लेकिन चुनाव के दौरान जिस प्रकार की गतिविधियां पार्टीयों मे पार्टी के ही भितरघातीयो द्वारा की गई है, उक्त गतिविधियों को नेता अभी भूले नही है। इसी प्रकार का माजरा बीते दिवस पन्ना विधानसभा क्षेत्र के अजयगढ मे सामने आया, जब क्षेत्र के मतदाताओ का आभार प्रगट करने क्षेत्रीय विधायक तथा पूर्व मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह की भव्य आभार यात्रा निकली।
इस दौरान उनका जगह जगह पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा तुलादान एवं स्वागत किया गया। अजयगढ मे आयोजित स्वागत समारोह के दौरान कार्यक्रम को संबोंधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि मेरे द्वारा पांच साल क्षेत्र का भारी विकास किया गया तथा पार्टी के लोगो द्वारा खुब लाभ उठाया, लेकिन चुनाव के दौरान जमकर पार्टी के साथ ही गद्दारी की गई। उन्होने आंगे कहा कि मुझे विरोधीयो से कष्ट नही हुआ लेकिन मिलकर गद्दारी करने वालो से बहुत कष्ट हुआ है तथा इनसे बचने की जरूरत है। पार्टी मॉ के समान है, जो पार्टी से गद्दारी करता है, उसको कही ठिकाना नही मिलता है।
उन्होने आंगे कहा कि कुछ लोगो द्वारा खाले घांटी, उपर घाटी का मुद्दा भी खूब चलाया लेकिन मेरे द्वारा खांले घाटी (अजयगढ क्षेत्र मे) सबसे अधिक समय दिया एवं करोडो के विकास कार्य कराये जो विकास कार्य कभी जिंदगी मे नही हो सकते थे एक एक सडक नौ नौ करोड की लागत से बनवाई है। जिन ग्रामो के लिए उक्त रोडे बनवाई वह पोलिंग भी हम हार गये, आकलन लगाया जाये तो गांव के एक व्यक्ति पर लाख सवालाख की राशि का खर्च है। इतना विकास करने के बाद भी लोगो द्वारा गद्दारी की गई है। उन्होने आंगे यह भी कहा कि काम की कोई कीमत नही है छोटी छोटी आपसी बुराई को चुनाव मे भुनाया है। जनता सब कुछ जानती है।