इंदिरा सागर बांध के टापू पर बने पर्यटन स्थल हनुमंतिया में सोमवार को पानी का स्तर घटने पर दो शव मिले
मयंक शर्मा
खंडवा १५ अक्टूबर ;अभी तक ; नर्मदा घाटी के जिले के इंदिरा सागर बांध के टापू पर बने पर्यटन स्थल हनुमंतिया में ं सोमवार को पानी का स्तर घटने पर दो शव मिले है।बीड चैकी पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला गया।
एस पी मनेाज रा ने कहा कि शवों की पहचान भगवान सिंह एवं उनकी पत्नी सुनीता बाई के रूप में की गई है। जो की इंदौर जिले के निवासी थे और शनिवार से पर्यटन स्थल हनुमंतिया घूमने के लिए आए हुए थे। जिन्होंने ऑनलाइन ही यहां की बुकिंग की थी और इस दौरान वे यहां बने कॉटेज में ही रुके थे।
आशंका है कि सोमवार को पानी के बीच इंजॉय करने के दौरान दोनों ही की इंदिरा सागर के जलाशय में डूबने से मौत हो गई। उनके परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। बीड पुलिस अब इस बात की जांच में जुटी हुई है कि यह हादसा है, आत्महत्या है या किसी के द्वारा हत्या की गई है। ।िमुंदी थाना के साथ ही बीड़ चैकी पुलिस ने मामला जांच में लिया है। वहीं दंपती की पहचान कर उनके परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है।