उद्यमिता विकास अन्तर्गत विद्यार्थियों ने किया भ्रमण
दीपक शर्मा
पन्ना १४ अप्रैल ;अभी तक; शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में सीएस एवं मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट ब्रांच के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अपने पाठ्यक्रम अंतर्गत उद्यमिता के गुर सीखने के लिए शहर के एक निजी स्कूल का भ्रमण कराया गया। उद्यमिता विकास के लिए आयोजित भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने विद्यालय की संचालिका का साक्षात्कार भी लिया।
साथ ही विद्यालय का भ्रमण कर उपलब्ध संसाधनों, विद्यालय की कार्यप्रणाली, संसाधनों का प्रबंधन को समझा एवं भविष्य की योजना पर जानकारी प्राप्त की। इंटरव्यू के दौरान विद्यार्थियों ने उद्यमिता अंतर्गत अपना उद्योग/स्टार्टअप प्रारम्भ करने हेतु आवश्यक साधन, संसाधन, प्रबंधन, आसपास की आवश्यकताओं के आंकलन एवं कम लागत में अधिकतम एवं उच्च गुणवत्ता की सेवा प्रदाय करने के बारे में प्रश्न पूछे। विद्यालय की संचालिका ने विद्यार्थियों के प्रश्नों का समाधान करते हुये सफल व्यवसायी के गुणों के बारे में बताया। इस दौरान प्राचार्य उत्कर्ष श्रीवास्तव सहित कार्यक्रम समन्वयक और संस्था का स्टॉफ उपस्थित रहा।
08