प्रदेश
उद्योगपतियों व भू माफियाओं को लाभ पहुंचाने के लिये नरसिंहपुरा के किसानों की जमीनों को ग्रीन बेल्ट में डाल दिया- विपिन जैन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १० नवंबर ;अभी तक; मंदसौर विधानसभा के लोकप्रिय कांग्रेस प्रत्याशी श्री विपिन जैन ने मंदसौर नगर के नरसिंहपुरा मण्डलम के वार्ड क्रमांक 35 व 36 में जनसम्पर्क कर आमजन से आशीर्वाद प्राप्त किया। आमजन के प्रिय प्रत्याशी श्री विपिन जैन ने इस क्षेत्र में जनसम्पर्क सब्जी मण्डी नरसिंह मंदिर चौराहा से जनसम्पर्क प्रारंभ किया जहां से रविदास मोहल्ला, सत्यनारायण कॉलोनी, नयागांव, हरिजन बस्ती, नरसिंहपुरा, जाजपुरा, श्रीनाथ विहार सहित क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क कर मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर प्रदेश मेें कांग्रेस सरकार बनाने का आह्वान किया। जनसंपर्क के दौरान कार्यकर्ताओं ने आमजन के बीच प्रदेश कांग्रेस के 11 वचन भी दोहराये एवं योजनाओं के फोल्डर का वितरण भी किया गया।
यह जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजनारायण लाड़ ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी श्री विपिन जैन ने गुरूवार की सायंकाल हुए जनसंपर्क में श्री जैन का कांग्रेस कार्यकर्ता सर्वश्री
कमल दरखुनिया, गोपाल टांक, मनोहर रत्नावत, रमेश कुमावत, वरदीचंद छापरवाल, शुभम कुमावत, लक्ष्मीनारायण टांक, सांवरिया गु्रप, नारायण कुरारिया, बालाजी मंदिर, कन्हैयालाल कुमावत, रमेश सेठिया, मोहनलाल छापेला, कन्हैयालाल खुवार, गणपत मांडेला, डिकपालसिंह भाटी, कमल किशोर माहेश्वरी, विमल कुमार सगरावत, गणपत मांडेला, कन्हैयालाल एनिया सहित अनेक कांग्रेसजनों के निवास स्थानों पर कांग्रेस प्रत्याशी विपिन जैन का विजयी तिलक लगाकर, पुष्पहार व श्रीफल से भव्य स्वागत किया। इस दौरान कई जगह आतिशबाजी भी की गई।
जनसम्पर्क के दौरान श्री जैन ने आमसभा एवं नुक्कड़सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के 15 दिन पहले मंदसौर का मास्टर प्लान आया है। मंदसौर का मास्टर प्लान बने, मंदसौर का विकास हो यह सभी चाहते है लेकिन इस मास्टर प्लॉन में नरसिंहपुरा के किसानों की जमीनों को उद्योगपतियों व भूमिमाफियाओं को लाभ पहुंचाने के लिये ग्रीन बेल्ट में डाल दिया। भाजपा की सरकार में किसान वैसे ही परेशान है उपर से मास्टर प्लॉन के नाम से उनकी जमीनों को ग्रीन बेल्ट में डालकर भाजपा सरकार क्या करना चाहती है। आपने आश्वासन दिया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार आते ही पारदर्शिता से जांच होगी, मास्टर प्लॉन को रोका जाएगा और किसानों की जमीनों को मास्टर प्लान से मुक्ति दिलाई जाएगी। आपने कहा कि विधायकजी करोड़ों के विकास कार्य विधानसभा में बता रहे है लेकिन वह यह बताये कि 15 साल वे विधायक रहे व 5 साल वे नपाध्यक्ष रहे इन 20 सालों में इस विधानसभा क्षेत्र व नगर में एक भी उद्योग नहीं लगाया। शिवना शुद्धिकरण के नाम पर कुछ नहीं हुआ। आपने कहा कि हमने दलौदा को भारत की सर्वश्रेष्ठ पंचायत बनाई जिसको प्रधानमंत्री राज्यपाल अवार्ड, सहित कई पुरस्कार मिले। अगर आपका आशीर्वाद मिला तो दलौदा को जिस प्रकार भारत की नं. 1 पंचायत बनाया उसी प्रकार मंदसौर को देश की नं. 1 विधानसभा बनायेंगे।
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख, मंदसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. राघवेंद्र सिंह तोमर, शहर ब्लॉक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सर्वश्री अंबालाल हिंगोरिया, सलीम खान, जिला कांग्रेस पदाधिकारीगण में सर्वश्री सुरेन्द्र कुमावत, कमलेश सोनी लाला, अजय लोढ़ा, मोहम्मद हुसैन रिसालदार, सुनील बसेर, जितेन्द्र सोपरा, ओमप्रकाश मित्तल, डिकपालसिंह भाटी, विश्वास दुबे, नीलम वीरवाल, निर्मल बसेर, वहीद जैदी, जाहिर पठान, रमेशचन्द्र सेठिया,रविन्द्र पाटीदार, कमलेश जैन, अजा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष संदीप सलोद, शहर ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारीगण में सर्वश्री जगदीश जटिया, देवेन्द्र खाबिया, अभिषेक जैन, पर्वतसिंह नारायण कुमावत, धर्मवीर रत्नावत, भूपेन्द्रसिंह राठौर, कमल दरखुनिया, बंटी जैन, अजयसिंह पुरावत, महिला नेत्रियों में मधु कड़ावत, सुनीता बंडी, प्रमिला नाहर, राखी सत्रावाला, रीना बसेर, पिंकी सोनी, कुसुम विश्वकर्मा, सोनिया जैन, मंडलम अध्यक्षगण में सर्वश्री विजय जैन, रमेश ब्रिजवानी, अजय सोनी, सेक्टर अध्यक्षगण में सर्वश्री राजेश खींची, अशोक राव, कचरमल जटिया, महेश रत्नावत, दुर्गाशंकर धाकड़, राजेन्द्र सेठिया, दीपक जैन, अमन जैन, रमेश कुमावत, कन्हैयालाल कुमावत, राकेश चौधरी, राजू रैकवार, शहजाद भाई, ओमप्रकाश कुमावत, गोपाल टांक, मनोहर रत्नावत, रमेश कुमावत, विनोद मांडेला, मोहन उटवाल, सोनू उटवाल, जगदीश पुचेरिया, सुनील खुवार, गणपत मांडेला, गोपाल अडानिया, दिनेश प्रजापत, बंटी जैन, फिरोज अली, श्यामलाल खिंची, महेश खुवार, जितेन्द्र कुमावत, कैलाश गोहर, परशराम, धीरज कामराज, सत्यनारायण कुमावत, जफर अली, शांतिलाल झांझोट, गोपाल टांक, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में नरसिंहपुरा मंडलम अध्यक्ष शुभम कुमावत ने सभी का आभार माना।
यह जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजनारायण लाड़ ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी श्री विपिन जैन ने गुरूवार की सायंकाल हुए जनसंपर्क में श्री जैन का कांग्रेस कार्यकर्ता सर्वश्री
कमल दरखुनिया, गोपाल टांक, मनोहर रत्नावत, रमेश कुमावत, वरदीचंद छापरवाल, शुभम कुमावत, लक्ष्मीनारायण टांक, सांवरिया गु्रप, नारायण कुरारिया, बालाजी मंदिर, कन्हैयालाल कुमावत, रमेश सेठिया, मोहनलाल छापेला, कन्हैयालाल खुवार, गणपत मांडेला, डिकपालसिंह भाटी, कमल किशोर माहेश्वरी, विमल कुमार सगरावत, गणपत मांडेला, कन्हैयालाल एनिया सहित अनेक कांग्रेसजनों के निवास स्थानों पर कांग्रेस प्रत्याशी विपिन जैन का विजयी तिलक लगाकर, पुष्पहार व श्रीफल से भव्य स्वागत किया। इस दौरान कई जगह आतिशबाजी भी की गई।
जनसम्पर्क के दौरान श्री जैन ने आमसभा एवं नुक्कड़सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के 15 दिन पहले मंदसौर का मास्टर प्लान आया है। मंदसौर का मास्टर प्लान बने, मंदसौर का विकास हो यह सभी चाहते है लेकिन इस मास्टर प्लॉन में नरसिंहपुरा के किसानों की जमीनों को उद्योगपतियों व भूमिमाफियाओं को लाभ पहुंचाने के लिये ग्रीन बेल्ट में डाल दिया। भाजपा की सरकार में किसान वैसे ही परेशान है उपर से मास्टर प्लॉन के नाम से उनकी जमीनों को ग्रीन बेल्ट में डालकर भाजपा सरकार क्या करना चाहती है। आपने आश्वासन दिया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार आते ही पारदर्शिता से जांच होगी, मास्टर प्लॉन को रोका जाएगा और किसानों की जमीनों को मास्टर प्लान से मुक्ति दिलाई जाएगी। आपने कहा कि विधायकजी करोड़ों के विकास कार्य विधानसभा में बता रहे है लेकिन वह यह बताये कि 15 साल वे विधायक रहे व 5 साल वे नपाध्यक्ष रहे इन 20 सालों में इस विधानसभा क्षेत्र व नगर में एक भी उद्योग नहीं लगाया। शिवना शुद्धिकरण के नाम पर कुछ नहीं हुआ। आपने कहा कि हमने दलौदा को भारत की सर्वश्रेष्ठ पंचायत बनाई जिसको प्रधानमंत्री राज्यपाल अवार्ड, सहित कई पुरस्कार मिले। अगर आपका आशीर्वाद मिला तो दलौदा को जिस प्रकार भारत की नं. 1 पंचायत बनाया उसी प्रकार मंदसौर को देश की नं. 1 विधानसभा बनायेंगे।
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख, मंदसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. राघवेंद्र सिंह तोमर, शहर ब्लॉक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सर्वश्री अंबालाल हिंगोरिया, सलीम खान, जिला कांग्रेस पदाधिकारीगण में सर्वश्री सुरेन्द्र कुमावत, कमलेश सोनी लाला, अजय लोढ़ा, मोहम्मद हुसैन रिसालदार, सुनील बसेर, जितेन्द्र सोपरा, ओमप्रकाश मित्तल, डिकपालसिंह भाटी, विश्वास दुबे, नीलम वीरवाल, निर्मल बसेर, वहीद जैदी, जाहिर पठान, रमेशचन्द्र सेठिया,रविन्द्र पाटीदार, कमलेश जैन, अजा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष संदीप सलोद, शहर ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारीगण में सर्वश्री जगदीश जटिया, देवेन्द्र खाबिया, अभिषेक जैन, पर्वतसिंह नारायण कुमावत, धर्मवीर रत्नावत, भूपेन्द्रसिंह राठौर, कमल दरखुनिया, बंटी जैन, अजयसिंह पुरावत, महिला नेत्रियों में मधु कड़ावत, सुनीता बंडी, प्रमिला नाहर, राखी सत्रावाला, रीना बसेर, पिंकी सोनी, कुसुम विश्वकर्मा, सोनिया जैन, मंडलम अध्यक्षगण में सर्वश्री विजय जैन, रमेश ब्रिजवानी, अजय सोनी, सेक्टर अध्यक्षगण में सर्वश्री राजेश खींची, अशोक राव, कचरमल जटिया, महेश रत्नावत, दुर्गाशंकर धाकड़, राजेन्द्र सेठिया, दीपक जैन, अमन जैन, रमेश कुमावत, कन्हैयालाल कुमावत, राकेश चौधरी, राजू रैकवार, शहजाद भाई, ओमप्रकाश कुमावत, गोपाल टांक, मनोहर रत्नावत, रमेश कुमावत, विनोद मांडेला, मोहन उटवाल, सोनू उटवाल, जगदीश पुचेरिया, सुनील खुवार, गणपत मांडेला, गोपाल अडानिया, दिनेश प्रजापत, बंटी जैन, फिरोज अली, श्यामलाल खिंची, महेश खुवार, जितेन्द्र कुमावत, कैलाश गोहर, परशराम, धीरज कामराज, सत्यनारायण कुमावत, जफर अली, शांतिलाल झांझोट, गोपाल टांक, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में नरसिंहपुरा मंडलम अध्यक्ष शुभम कुमावत ने सभी का आभार माना।