प्रदेश

उर्स स्‍पेशल ट्रेनों का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ   

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १६ जनवरी ;अभी तक;  812वें उर्स मेला के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर उर्स स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ किया जाएगा।
गाड़ी संख्‍या 07125/07126 हैदराबाद अजमेर हैदराबाद स्‍पेशल:- 15 जनवरी 2024 को हैदराबाद से चली गाड़ी संख्‍या 07125 हैदराबाद अजमेर स्‍पेशल रतलाम मंडल के मक्‍सी(22.00/22.05, 16 जनवरी, 2024), उज्‍जैन(22.55/23.00), रतलाम(01.00/01.10, 17 जनवरी, 2024), मंदसौर(02.30/02.32), नीमच(03.28/03.30) एवं चित्‍तौड़गढ़(04.30/04.35) होते हुए 17 जनवरी, 2024 को  08.30 बजे अजमेर पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 07126 अजमेर हैदराबाद स्‍पेशल 20 जनवरी, 2024 को अजमेर से 05.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्‍तौड़गढ़(08.45/08.50, 20 जनवरी, 2024), मंदसौर(10.15/10.20), रतलाम(11.45/11.50), उज्‍जैन(15.00/15.05) होते हुए 21 जनवरी, 2024 को 15.30 बजे हैदराबाद पहुँचेगी। इस ट्रेन में एक फर्स्‍ट एसी, दो सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, दस स्‍लीपर एवं दो सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।
गाड़ी संख्‍या 07129/07130 काचीगुडा मदान जं काचीगुडा स्‍पेशल :- 15 जनवरी, 2024 को काचीगुडा से चली गाड़ी संख्‍या 07129 काचीगुडा मदार जंक्‍शन स्‍पेशल 17 जनवरी, 2024 को रतलाम मंडल के मक्‍सी(07.00/07.05), उज्‍जेन(07.55/08.00) रतलाम(10.40/10.50), मंदसौर(12.10/12.12), नीमच(13.08/13.10) एवं चित्‍तौड़गढ़(14.10/14.15) होते हुए 17 जनवरी, 2024 को 18.45 बजे मदार जंक्‍शन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 07130 मदार जंक्‍शन काचीगुडा स्‍पेशल 20 जनवरी, 2024 को मदार जंक्‍शन से 18.40 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्‍तौड़गढ़(23.10/23.15), मंदसौर(00.50/00.55, 21 जनवरी, 2024) , रतलाम(03.55/04.05), उज्‍जैन(05.55/06.00) होते हुए 22 जनवरी, 2024 को काचीगुडा पहुँचेगी। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, एक फर्स्‍ट एसी कम सेकंड एसी, चार थर्ड एसी, दस स्‍लीपर एवं दो सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।
गाड़ी संख्‍या 07131/07132 मचिलीपट्णम मदार जंक्‍शन पचिलीपट्णम स्‍पेशल:- 15 जनवरी, 2024 को मचिलीपट्णम से चली गाड़ी संख्‍या 07131 मचिलीपट्णम मदार जंक्‍शन स्‍पेशल 17 जनवरी, 2024 को रतलाम मंडल के मक्‍सी(00.45/00.50), उज्‍जैन(01.50/01.55), रतलाम(04.20/04.30), मंदसौर(06.00/06.05), नीमच(07.05/07.07) एवं चित्‍तौड़गढ़(08.00/08.05) होते हुए 17 जनवरी, 2024 को 13.30 बजे मदार जंक्‍शन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या  07132 मदार जंक्‍शन मचिलीपट्णम स्‍पेशल 21 जनवरी, 2024 को मदार जंक्‍शन से 04.55 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्‍तौड़गढ़( 08.45/08.50), मंदसौर(10.15/10.20), रतलाम(12.00/12.10) एवं उज्‍जैन(14.00/14.05) होते हुए 22 जनवरी, 2024 को 15.30 बजे पचिलीपट्णम पहुँचेगी । इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, 12 स्‍लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।
गाड़ी संख्‍या 07227/07228 तिरुपति अजमेर तिरुपति स्‍पेशल:- 16 जनवरी, 2024 को तिरुपति से चली गाड़ी संख्‍या 07227 तिरुपति अजमेर स्‍पेशल 17 जनवरी, 2024 को रतलाम मंडल के उज्‍जैन(15.25/15.35), रतलाम(17.20/17.30), मंदसौर(18.40/18.45), चित्‍तौड़गढ़(19.35/19.40) होते हुए 17 जनवरी, 2024 को 23.55 बजे अजमेर पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 07228 अजमेर तिरुपति स्‍पेशल 21 जनवरी, 2024 को अजमेर से 23.20 बजे चलकर 22 जनवरी, 2024 को रतलाम मंडल के चित्‍तौड़गढ़(03.34/03.40), मंदसौर(05.15/05.20), रतलाम(07.20/07.30) एवं उज्‍जैन(11.00/11.05) होते हुए 17.25 बजे तिरुपति पहुँचेगी। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी कम थर्ड एसी, एक सेकंड एसी, एक थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी, चार थर्ड एसी, दस स्‍लीपर एवं दो सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।
गाड़ी संख्‍या 07642 अजमेर नांदेड़ स्‍पेशल:- 20 जनवरी, 2024 को गाड़ी संख्‍या 07642 अजमेर नांदेड़ स्‍पेशल अजमेर से 23.30 बजे चलकर 21 जनवरी, 2024 को रतलाम मंडल के चित्‍तौड़गढ़(03.05/03.10), मंदसौर(04.30/04.35), रतलाम(06.00/06.10) एवं उज्‍जैन (08.00/08.05) होते हुए 22 जनवरी, 2024 को 05.30 बजे नांदेड़ पहुँचेगी। इस ट्रेन में तीन थर्ड एसी, छ: स्‍लीपर एवं नौ सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।
******

 


Related Articles

Back to top button