ऋषभ चंद्र सुरीश्वर जी महाराज के द्वितीय पुण्य दिवस पर हुए आयोजन, मुनिराज श्री हितेश चंद्र विजयजी मसा के प्रवचन हुए
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २ जून ;अभी तक; भारतीय जैन श्वेतांबर युवा मंच के संस्थापक आचार्य श्री ज्योतिष सम्राट मानव सेवा प्रेमी परम पूज्य ऋषभ चंद्र सुरीश्वर जी महाराज साहेब के द्वितीय पुण्य दिवस पर शुक्रवार 2 जून को गोपाल कृष्ण गौशाला में जीव दया एवं गुरु देव अष्ट प्रकारी पूजन वरिष्ठ मुनिराज श्री हितेश चंद्र विजय जी महाराज साहेब आदि ठाणा 4 के मुखारविंद से गुरु गुणनुवाद सभा एवं प्रवचन नई आबादी स्थित श्रेयांश नाथ मंदिर उपाश्रय में हुए। उसके पश्चात स्वामी वात्सल्य का आयोजन किया गया जिसमें समस्त समाज जनों ने अपनी सहभागिता की।
इस अवसर पर मुनिराज श्री हितेश चंद्र विजय जी मसा ने कहा कि हमें सदैव धर्म के मार्ग पर ही चलना चाहिए कितनी भी कठिनाईयां परेशानियां जीवन में आयें लेकिन कभी धर्म के मार्ग को नहीं छोडना चाहिए। धर्म ही है जो हमें सही मार्ग दिखाता है। आपने कहा कि मोक्ष प्राप्त करने का माध्यम सिर्फ धर्म और मानव सेवा है। आपने पपू आचार्य ऋषभ विजयजी मसा को याद करते हुए कहा कि उन्होने अपना पुरा जीवन गुरू और मानवसेवा में ही समर्पित कर दिया।
श्री जीत चंद्र विजय जी महाराज साहब की प्रेरणा से संपूर्ण आयोजन के लाभार्थी गुरु भक्त कैलाश चंद, नवीन कुमार, नितिन कुमार, मोक्ष, भीनी सकलेचा परिवार ने लिया लाभार्थी परिवार का बहुमान श्रेयांशनाथ मंदिर श्रीसंघ द्वारा किया गया। युवा मंच के संजय संचेती, विशाल नाहर, हिम्मत डांगी, मनीष बाफना, अनिल बाफना, शिखर चोपड़ा, मनीष कर्नावट, दीपक सकलेचा, गौरव नाहर, राकेश दुग्गड सहित सभी पदाधिकारी भी आयोजन में शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन धर्मेन्द्र कर्नावट ने किया व अंत में आभार हस्तीमल नाह, राकेश जैन ने माना।