प्रदेश

एसएसटी द्वारा रखी जा रही निगरानी

दीपक शर्मा

पन्ना १६ अप्रैल ;अभी तक; लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार के निर्देशन में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न कराने के लिए एसएसटी और एफएसटी दलों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जिले में अंतर्राज्यीय और अंतर जिला नाके स्थापित कर अलग-अगल पालियों में लोकसेवकों की ड्यूटी निर्धारित की गई है।

निर्वाचन के दौरान धनबल, बाहुबल तथा मादक पदार्थों का दुरूपयोग रोकने के लिए जांच दलों द्वारा तत्परता से कार्यवाही की जाती है। इस दौरान 50 हजार रूपए से अधिक नगदी पाए जाने पर वैध दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य है। इसके अलावा अधिक मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण इत्यादि के संबंध में भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।

Related Articles

Back to top button