प्रदेश
ऐश्वर्य साकेत नेशनल स्कॉलरशिप के लिये हुए चयनित, मंदसौर हुआ गौरवान्वित
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३१ मई ;अभी तक; मंदसौर के ऐश्वर्य साकेत भारत सरकार द्वारा संगीत के क्षेत्र में दी जाने वाली नेशनल स्कॉलरशिप के लिये चयनित हुए। यह स्कॉलरशिप सांस्कृतिक स्त्रोत और प्रशिक्षण केन्द्र (सीसीआरटी) दिल्ली द्वारा संगीत के क्षेत्र में विभिन्न विधाओं के प्रतिभावान छात्रों को प्रदान की जाती है। ऐश्वर्य ने मंदसौर नगर और अपने गुरुजनों का नाम रोशन किया है।
ऐश्वर्य केंद्रीय विद्यालय के कक्षा 8वीं के छात्र हैं और गायन की शिक्षा अपने पिता श्री अतुल कुमार साकेत से ले रहे है साथ ही शासकीय संगीत महाविद्यालय मंदसौर में श्री निशांत शर्मा से तबला की शिक्षा ग्रहण कर रहें है।
ज्ञात हो, कि ऐश्वर्य, राहुल कुमार सोनी के बाद शहर के दूसरे ऐसे छात्र हैं, जिन्होंने श्री साकेत के सानिध्य में उक्त उपलब्धि प्राप्त कर शहर को गौरवान्वित किया है।