प्रदेश
ऐसे शिविरों के माध्यम से रोगियों को बाहर नहीं जाना पड़ता है और घर बैठे उन्हें बीमारी के निदान के बारे में उचित सलाह मिल जाती हैं
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १५ मई ;अभी तक; वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई ,लायंस क्लब गोल्ड मंदसौर एवं गीतांजलि हॉस्पिटल एवं मेडिकल कॉलेज उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय बंसीलाल जी रुकमणी देवी सोमानी की स्मृति में सोमानी परिवार द्वारा आयोजित सर्वरोग निदान चिकित्सा शिविर में 287 मरीजों ने चिकित्सा सुविधा का लाभ लिया I शिविर का शुभारंभ क्षेत्र के सांसद श्री सुधीर गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में हुआ I समारोह में वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री श्री जगदीश अग्रवाल गरोठ, श्री खाटू श्याम मंदिर के अध्यक्ष श्री शिवकरण प्रधान गुरुजी ,समाजसेवी श्री सत्यनारायण सोमानी, वैश्य महासम्मेलन जिला प्रभारी नरेंद्र अग्रवाल विशेष अतिथि के रूप मे उपस्थित थे I आयोजक परिवार के श्री सुरेश सोमानी, जिलाध्यक्ष श्री जगदीशचंद्र चौधरी, लायंस क्लब गोल्ड अध्यक्ष दिनेश बाबानी मंचस्थ थे I शिविर में प्रसूति व स्त्री ,त्वचा ,नाक कान गला ,नेत्र ,हृदय रोग, अस्थि रोग, मनोरोग सहित अन्य रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों को देखा और उपचार किया.I ईसीजी, शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच शिविर स्थल पर निशुल्क की गई I
इस अवसर पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने कहा कि वैश्य महासम्मेलन एवं लायंस क्लब गोल्ड द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य सर्वविदित है। मानव सेवा के प्रति दोनों संस्थाएं हमेशा अग्रणी रहती है और विशेषकर चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में तो समय-समय पर मंदसौर शहर में अनेक प्रोजेक्ट भी संस्था द्वारा किए जाते हैं । चिकित्सा सेवा का प्रकल्प समस्त प्रकल्पों में सर्वश्रेष्ठ प्रकल्प है। अपने परिजनों की स्मृति को चिरस्थाई बनाने के लिए सोमानी परिवार ने जो प्रकल्प हाथ में लिया है वह सराहनीय हैं.I
उन्होंने कहा कि चाहे कौन सी भी आपदा या विकट परिस्थिति आई हो तब तब वैश्य समाज जरूरतमंदों के बीच हमेशा खड़ा रहा हैं.I मंदसौर शहर में वैसे भी सभी समाज समरसता के भाव से एक दूसरे की मदद करने हेतु हमेशा तत्पर रहते हैं.I आपने कहा कि चिकित्सा शिविर के माध्यम से बड़े शहरों के चिकित्सक मंदसौर में उपलब्ध करवाना एक पुण्य का कार्य हैं I ऐसे शिविरों के माध्यम से रोगियों को बाहर नहीं जाना पड़ता है और घर बैठे उन्हें बीमारी के निदान के बारे में उचित सलाह मिल जाती हैं I श्री गुप्ता ने कहा कि वैसे भी शासन के माध्यम से शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं.I आयुष्मान योजना के तहत ₹ पांच लाख तक की राशि का उपचार निःशुल्क रूप से हो रहा है इसलिए समाज जन वंचित परिवारो को आयुष्मान योजना से जोड़ने हेतु भी प्रयास करें I
खाटू श्याम मंदिर के अध्यक्ष श्री शिवकरण प्रधान ने कहा कि सोमानी परिवार ने अपने परिजनों की स्मृति में चिकित्सा शिविर आयोजित कर दिवंगत परिजनों को सच्ची श्रद्धांजलि दी है अन्य परिवारों को भी ऐसे आयोजनों से प्रेरणा लेना चाहिए I
वैश्य महासम्मेलन जिला प्रभारी नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि वैश्य महासम्मेलन एवं लायंस क्लब गोल्ड के माध्यम से मंदसौर शहर में सर्व रोग निदान चिकित्सा शिविर का जो आयोजन किया गया है वास्तव मे ऐसे आयोजनों से निश्चित रूप से पीड़ित व्यक्ति को लाभ पहुंचता हैं । मंदसौर शहर में उदयपुर के चिकित्सकों के माध्यम से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना उत्कृष्ट कार्य हैं.I सोमानी परिवार को इस पुनीत कार्य हेतु बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं I
स्वागत उद्बोधन देते हुए आयोजक परिवार के श्री सुरेश सोमानी ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से वे उनके माता पिता की स्मृति में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करते आ रहे है । आरंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र एवं स्वर्गीय श्री बंसीलाल रुकमणी देवी सोमानी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया I अतिथियों का स्वागत सुरेश सोमानी, श्रीमती किरण सोमानी ,श्री सत्यनारायण सोमानी, श्री द्वारका सोमानी ,कैलाश सोमानी, बृजेश जोशी ,पंकज डागा ,महेश सोमानी ,नंदकिशोर अग्रवाल ,सूरजमल गर्ग, प्रह्लाद काबरा , दाऊभाई विजयवर्गीय, रमेश काबरा ,राहुल सोनी, डॉ आशीष अग्रवाल ,जगदीश काला ,श्वेता अग्रवाल ,राकेश दुग्गड ,राजकुमार पारीक, विजय पलोड ,संजय पारीक, रितेश गर्ग, संदीप जैन, गीतांजलि हॉस्पिटल की ओर से आलोक शर्मा एवं नेपाल सिंह सहित बड़ी संख्या मे उपस्थित महानुभाव एवं मातृशक्ति ने किया, I कार्यक्रम का संचालन वैश्य महासम्मेलन के जिला महामंत्री श्री भगवानदास विजयवर्गीय ने किया तथा आभार रोहित सोमानी ने माना I