ओंकारेश्वर जलाशय पर 600 मेगावॉट क्षमता की फ्लोटिंग सोलर परियोजना का निर्माण किया जा रहा दो चरणों में
मयंक शर्मा
खण्डवा १९ दिसम्बर ;अभी तक; प्रदेश में नर्मदा नदी के ओम्कारेश्वर जलाशय पर 600 मेगावॉट क्षमता की फ्लोटिंग सोलर परियोजना का निर्माण दो चरणों में किया जा रहा है। ओम्कारेश्वर फ्लोटिंग सोलर परियोजना मध्य प्रदेश की प्रथमए देश की सबसे बड़ी तथा विश्व की सबसे बडी फ्लोटिंग सोलर परियोजनाओं में से एक होगी। अभी तक भूमि पर सौर परियोजनायें विकसित होती थीए किन्तु प्रदेश शासन एवं आरयूएमएसएल द्वारा नवाचार कर जल पर भी सौर परियोजना विकसित करने की परिकल्पना को मूर्त रूप देने की ओर कदम बढ़ा दिया है।
एमएनआरई की ष्ष्अल्ट्रा मेगा रिन्युएबल एनर्जी पावर पार्क्स योजनाष्ष् के अंतर्गत उक्त 600 मेगावाट परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। ओम्कारेश्वर फ्लोटिंग सोलर परियोजना से उत्पादित संपूर्ण 600 एमडब्ल्यू विद्युत् का क्रय राज्य शासन की पावर कंपनी द्वारा किया जायेगा। प्रथम चरण में प्रतिस्पर्धात्मक निविदा प्रक्रिया द्वारा 6 मई 2022 को 278 मेगावाट क्षमता विकसित करने के लिए परियोजना विकासकों का चयन किया गया था।
प्रथम चरण के 278 मेगावॉट क्षमता को फरवरी 2024 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है। यह ओम्कारेश्वर परियोजना देश की बहुउद्देशीय परियोजनाओं में से एक है जहाँ सिंचाई जल विद्युत् उत्पादन तो पहले से हो रहा है। अब सौर ऊर्जा का उत्पादन भी होगा एवं पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
परियोजना स्थल पर पहुंचे नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव श्री संजय दुबे द्वारा एम्प एनर्जी ग्रीन सेवन लिमिटेडए एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड तथा एनएचडीसी के कार्यों एवं परियोजना प्रगति की समीक्षा की गई। गत दिनों नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव श्री संजय दुबे एवं रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की मौजूदगी में फ्लोटर पर सोलर मॉड्यूल असेंबली के 1 एमडब्ल्यू के प्रथम ब्लॉक को परियोजना लॉन्चपैड से पानी में स्थापित किया गया था। तब से लेकर आज तक लगभग 75 एमडब्ल्यू सोलर मॉड्यूल ब्लॉक को पानी में स्थापित किया जा चुका है। सभी संस्थाएँ मिलकर शेष क्षमता को निर्धारित समय सीमा में स्थापित करने हेतु निरंतर प्रयास कर रही हैं। रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड द्वारा ओम्कारेश्वर परियोजना से पूर्व विश्व की बडी सौर परियोजनाओं में शामिल 750 मेगावाट क्षमता की रीवा अल्ट्रा मेगा सौर परियोजना सफलतापूर्वक विकास किया गया है।
इस अवसर पर नवकरणीय ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव एवम रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड के चेयरपर्सन श्री संजय दुबे व्दारा अवगत कराया गया कि इस महत्वकांक्षी परियोजना का निर्माण मध्यप्रदेश को विश्वपटल पर नवाचार एवं नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में स्थापित करेगा। ओम्कारेश्वर फ्लोटिंग सोलर का निर्माण विश्व को फ्लोटिंग सोलर परियोजना में एक नई दिशा.दशा प्रदान करेगा। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंहए रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड के परियोजना प्रभारी अधिकारी श्री अवनीश शुक्ल तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।