प्रदेश

ओकारेश्वर  में नर्मदा स्नान के दौरान मौसी-भतीजी की डूबने से मौत

मयंक शर्मा

खंडवा ३ अक्टूबर ;अभी तक ;   सर्व पितृ अमावश्या पर बुधवार को नर्मदा तट की ज्योंतिर्लिग नगरी ओकारेश्वर  में नर्मदा स्नान के दौरान मौसी-भतीजी की डूबने से मौत,हो गयी।

ओंकारेश्वर थाना प्रभारी ओपी सिधिया ने बताया कि ओंकारेश्वर और मोरटक्का के बीच स्थित निहाल आश्रम के निकट बिलोर बुजुर्ग घाट पर नर्मदा स्नान के दौरान यह हादसा हुआ। मृतक दोनों शाजापुर जिले की रहने वाली थी। हादसा बुधवार सुबह करीब दस बजे हुआ।

उन्होने कहा कि भतीजी निहारिका (18) घाट के आगे गहरे पानी में चले जाने पर डूबने लगी। उसे बचाने की कोशिश के दौरान मौसी रेनू बाई पति संजय पाटीदार भी डूबने लगी। मौके पर लोगों ने  मौसी को डूबने े से बचा लिया और उपचार के लिए बड़वाह अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मोेरटक्का पुलिस चैकी से सब इंस्पेक्टर रमेश गवले ने गोताखोर और नाविकों की मदद से लापता युवती की तलाश शुरू की। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद युवती निहारिका का शव बरामद हो गया। चैकी प्रभारी गवले ने बताया कि युवती निहारिका के शव की पंचनामा कार्रवाई व मर्ग कायम कर ओंकारेश्वर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। महिला रेनू बाई के शव का पोस्टमॉर्टम बड़वाह अस्पताल में हुआ है।

Related Articles

Back to top button