प्रदेश

कचरा रहित शहर मे जगह-जगह लगे कचरे के ढेर गंदगी से लोग परेशान नगर पालिका का स्वच्छता अभियान फैल

दीपक शर्मा

पन्ना १० जनवरी ;अभी तक; नगर पालिका पन्ना को कचरा रहित स्वच्छ नगर पालिका घोषित किया गया है। लेकिन वर्तमान समय मे परिषद तथा नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारीयो की लापरवाहरी के चलते नगर मे जगह जगह कचरे के ढेर देखे जा रहे है। लोगो द्वारा अनेक स्थानो पर कचरा डालने के स्थान निर्धारित कर रखे है जहां पर भारी कचरा देंखा जा रहा है तथा मवेशी, कुत्तो, सुअरो के द्वारा उक्त कचरा को पूरे क्षेत्र मे फैला दिया जाता है। जबकी नगर पालिका मे भारी मात्रा मे कचरा वाहन ट्रैक्टर संचालित है तथा स्वच्छता को लेकर कर्मचारी भी भारी मात्रा मे नगर पालिका मे तैनात है।

लेकिन उसके बावजूद पन्ना नगर पालिका क्षेत्र कचरा रहित शहर कब बनेगा यह अभी भविष्य के गर्त मे है। प्रमुख स्थानो कटरा बाजार, जगदीश स्वामी मंन्दिर चौराहा, बल्देव मंन्दिर चौराहा, पुराना पावर हाउस, पुराने आरपी स्कूल के सामने, बडा बाजार सहित अनेक स्थानो पर कचरा फैला रहता है। चलानी कार्यवाही तथा नगर के अनेक स्थानो पर डस्टबिन रखने का भी कोई औचित्य नही है। समय समय पर नगर पालिका द्वारा डस्टबिन लाखो रूपये के खरीदे जाते है, जिसका भी कोई औचित्य नही है।

Related Articles

Back to top button