कमलनाथजी करेगे नारी सम्मान योजना का शुभारंभ, पुरे जिले में एक साथ 13 ब्लॉको में होगा पंजीयन कार्य प्रारंभ
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ८ मार्च ;अभी तक; मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं भावी मुख्यमंत्री श्री कमलनाथजी द्वारा 9 मई को मध्यप्रदेश के छिंदवाडा के परासिया से महिलाओ को संबल प्रदान करने वाली जनकल्याकारी नारी सम्मान योजना क शुभारंभ करेगे। इसके साथ ही मंदसौर जिले में जिले में प्रभारी श्रीमती अर्चना जायसवाल के मार्गदर्शन एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन के नेतृत्व में सभी 13 ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां मंडलम स्तर पर योजना का शुभारंभ करते हुये पंजीयन कार्य प्रारंभ करेगे।
इस योजना के तहत मध्यप्रदेश की निवासी महिलाओ को विधानसभा चुनाव उपरांत बनने वाली कमलनाथजी की सरकार द्वारा पांच सौ रूपया प्रति गैस सिलेण्डर एवं 1500 रूपये प्रतिमाह संबल के दौर पर उनके खाते में डाले जायेगे। इस तरह प्रति महिला एवं उनके परिवार को 25 हजार रूपये वार्षिक की बचत होगी। मंदसौर जिले में नारी सम्मान योजना हेतु सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटियो को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन ने नारी सम्मान योजना कार्यक्रम को सर्वोच्च प्रार्थमिकता से लेने को कहा है, इसके साथ ही योजना का पंजीयन कार्य को मंडलम एवं सेक्टर एवं बूथ स्तर तक करने को कहा है।
इसके साथ ही मंदसौर जिले की समस्त नारी शक्ति से आव्हान किया है कि वे मध्यप्रदेश के भावी मुख्यमंत्री श्री कमलनाथजी द्वारा भविष्य में लागू होने वाली नारी सम्मान योजना में आवश्यक रूप से पंजीयन करावे।