प्रदेश
कलश यात्रा के साथ संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण का हुआ शुभारंभ
दीपक शर्मा
पन्ना २४ अप्रैल ;अभी तक; सिद्ध स्थल साधक बाबा के स्थान बंधाघाट में श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन किया जा रहा है सात दिवस की कथा में कथावाचक पंडित श्री सदानंद महाराज व्याकरण आचार्य वृंदावन धाम के मुखारविंद से अमृत मई ज्ञान रूपी गंगा का प्रवाह किया जा रहा है जिसको श्रवण करने क्षेत्रीय लोग काफी संख्या में पहुंच रहे हैं श्रीमद्भागवत महापुराण की शोभायात्रा निकाली गई द्वारी से होते हुए मदन गोपाल मंदिर से हनुमत पुरा से सिद्ध स्थल ग्राम मेहदुवा से होती हुई सिद्ध स्थल बंधाघाट मैं कलश यात्रा का समापन हुआ
तत्पश्चात पंडित श्री सदानंद शास्त्री जी द्वारा शुरुआती कथा गोकर्ण महाराज एवं धुंधकारी की कथा का श्रवण करवाया यह कथा निरंतर 7 दिन तक श्रवण करवाई जाएगी इसके बाद 29 अप्रैल को विशाल भंडारे का आयोजन होगा।