कलेक्टर कार्यालय में निर्वाचन की बैठक में पत्रकारों को पिलाया गया एक्सपायरी डेट का पानी
दीपक शर्मा
पन्ना ३० अक्टूबर ;अभी तक ; बीते दिवस कलेक्टर कार्यालय में राजनैतिक दलों तथा पत्रकारों को निर्वाचन संबंधि मतदाता संक्षिप्त पुनिरीक्षण सूची के संबंध में बैठक आयोजित की गई थी। उक्त बैठक में कलेक्टर पन्ना सुरेश कुमार भी उपस्थित रहें।
इस दौरान उन्होने निर्वाचन के संबंध में उपस्थित जन प्रतिनिधियां तथा पत्रकारों को मतदाता सूची के संबंध में अनेक जानकारीयों से अवगत कराया तथा सभी से छूटे हुए मतदाताओं के नाम जुड़वाने के संबंध में प्रयास करने की अपील की गई थी। इस दौरान उपस्थित सभी को नास्ता पानी की व्यवस्था की गई थी। जिसमें बिसलरी कंपनी की पानी की जो बाटल पीने के लिए दी गई थी, वह एक्सपायरी डेट की रहीं।
ज्ञात हो कि पन्ना जिलें मे व्याप्क स्तर पर मिलावटी खाद्य सामग्री तथा पेय पदार्थ, घटिया एवं एक्सपायरी डेट के सप्लाई किये जा रहे है। जिससे आम जन के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ हो रहा है। जबकी वर्तमान समय मे दीपावली को देखते हुए जिला प्रशासन तथा खाद्य विभाग की टीमों द्वारा होटलों, मिष्ठान दुकानों आदि का निरीक्षण भी किया जा रहा है। जिसका कोई औचित्य समझ में नहीं आ रहा है। जब कलेक्टर कार्यालय में आयोजित बैठक में ही एक्सपायरी डेट का पानी दे दिया जाता है तो आंगे की स्थिती स्वंय समझी जा सकती है।
जिलें में जगह जगह तहसील मुख्यालयों, कस्वों मे पानी प्लांट संचालित हो रहें है। इनकी गुणवत्ता तथा वैधता के संबंध में निरीक्षण नहीं किया जाता है इसी कारण जिले में नकली खाद्य सामग्री तथा एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री धडल्ले से विक्रय हो रहीं है। स्थानीय लोगो नें उक्त मामले को लेकर चिंता जताई है तथा जिला प्रशासन से अभीयान चलाकर कार्यवाही की मांग की है।