कलेक्टर ने बस ऑनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
दीपक शर्मा
पन्ना १६ अप्रैल ;अभी तक; कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बस ऑनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस मौके पर लोकसभा निर्वाचन में संलग्न समस्त वाहनों के चालक, परिचालक और हेल्पर का शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से आवश्यक जानकारी प्रदान की। बताया गया कि लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए वाहनों का अधिग्रहण किया गया है।
आयोग के निर्देशानुसार वाहन में संलग्न कर्मियों का भी मतदान सुनिश्चित कराया जाना है। ड्राइवर, कंडक्टर और हेल्पर द्वारा निर्वाचन कर्त्तव्य प्रमाण पत्र के जरिए मतदान किया जा सकेगा। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समय-सीमा में आवश्यक कार्यवाही की अपेक्षा की गई। साथ ही अनिवार्य रूप से 20 अप्रैल तक फार्म 12क प्राप्त कर प्रस्तुत करने के लिए कहा। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाम्बर मिश्र एवं डिप्टी कलेक्टर आलोक मार्को भी उपस्थित रहे।