प्रदेश

कांग्रेस विधायक निलेश ऊईके के घर पहुंची पुलिस एवम आबकारी की टीम, 3 घंटे की जांच के बाद बेरंग लोटे अधिकारी

महेश चांडक
छिंदवाड़ा  १५ अप्रैल ;अभी तक;  जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज खत्री ने बताया की हमे चुनाव के दौरान नगद राशि, शराब जमाखोरी की शिकायत प्राप्त हुई थी जिसके आधार पर पुलिस एवम आबकारी की टीम कांग्रेस विधायक निलेश ऊईके के गृह ग्राम रजोला रैयत पहुंची जिसके बाद खोजबीन सर्चिंग शुरू हुई कई स्थानों के बाद कुछ नहीं मिलने पर दल खाली पंचनामा बनाकर वापस लौट गई है
                                वही इस मामले मैं विधायक निलेश उईके ने कहा की यह कार्यवाही बिना सर्च वारंट की गई है इससे मेरा अपमान एवम पूरे आदिवासी समाज का अपमान हुआ है बदनाम करने की कोशिश की जा रही है

Related Articles

Back to top button