प्रदेश

कांग्रेस सरकार बनते ही हर व्यक्ति को 25 लाख रूपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी- श्री दिलीपसिंह गुर्जर

महावीर अग्रवाल 
मंदसौर १६ अप्रैल ;अभी तक;  लोकसभा के कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व विधायक श्री दिलीपसिंह गुर्जर ने मंगलवार को मल्हारगढ विधानसभा के संजीत ब्लाॅक में सघन जनसंपर्क किया। कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने संजीत ब्लाॅक के मुंदेडी, सिंदपन, ढाबला चैपाटी, रणायरा, बिल्लोद, खेडा, खूंटी, खात्याखेडी, राती तलाई, टिडवास, सुदवास, संजीत, गरनाई, बांसखेडी, मगराना, रतन पिपलिया, जोधा पिपलिया, नापाखेडा, टकरावद, चिल्लोद पिपलिया, बूढा, बादपुर, दोबडा, तुरकिया आदी ग्रामो में जनसंपर्क करते हुये आमजन से आर्शिवाद लिया। इस दौरान उनके साथ विधानसभा प्रत्याशी श्री परशुराम सिसोदिया, जिला पंचायत सदस्य श्री भोपालसिंह सोलंकी, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष श्री ईश्वरलाल धाकड, जिला कांगे्रस अजा विभाग अध्यक्ष श्री संदीप सलोद, कांगे्रस नेता श्री विजेश मालेचा, श्री सुरेश खजरानिया, आदीवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्री रमेश सिंगार, जिला पंचायत सदस्य श्री जगदीश धनगर फौजी, कांग्रेस नेता श्री प्रकाश राठौर, जनपद सदस्य श्री श्याम चावली सहित कई कांग्रेस नेतागण उनके साथ थे।
श्री गुर्जर ने ग्राम बिल्लोद में चैपाल बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से ही गरिब एवं मध्यमवर्गीय लोगो का साथ दिया है। डाॅ मनमोहनसिंहजी की सरकार के समय देश की बडी आबादी गरिबी रेखा से बाहर आयी है लेकिन आज देश में आम नागरिक महंगाई की मार के चलते फिर से गरिबी की दलदल में फंस रहे है। श्री गुर्जर ने कहा कि अगर राहुलजी गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार केन्द्र में बनती है तो हम राजस्थान में पूर्व की गेहलोत सरकार की तर्ज पर प्रत्येक व्यक्ति को 25 लाख के मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध करवायेगे। उन्होनें पुनः सीपीएस पध्दति से अफीम खेती का मामला उठाते हुये कहा कि इससे किसानो का शोषण हो रहा है। उनके अवैध वसुली जारी है। अगर आपका आर्शिवाद मुझे मिलता है तो मै सीपीएस पध्दति को समाप्त करवारूंगा। किसानो को नये दस आरी के अफीम पट्टे दिलवाये जायेगे।
इस दौरान चैपाल बैठको को मल्हारगढ विधानसभा प्रत्याशी रहे श्री परशुराम सिसोदिया,  कांग्रेस नेता श्री विजेश मालेचा, जिला पंचायत सदस्यगण श्री भोपालसिंह सोलंकी, श्री जगदीश धनगर फोजी आदी ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर कार्यकारी ब्लाॅक अध्यक्ष श्री अर्जुन गुर्जर, मंडलम अध्यक्ष श्री समरथ गुर्जर, बूढा मंडलम अध्यक्ष श्री सत्यनाराण पाटीदार, तुरकिया मंडलम अध्यक्ष श्री विरेन्द्रसिंह बोराना, ढाबला सेक्टर अध्यक्ष श्री किशोरलाल लोहार, श्री जगदीश गरासिया, श्री दशरथ गरासिया, श्री गोपाल चंदेल, श्री हरिओम पाटीदार, श्री मुकेश पाटीदार सहित बडी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button