प्रदेश

काम किया है काम करेंगे जनता की सेवा ही संकल्प है मेरा . श्री सोजतिया…

महावीर अग्रवाल .

मन्दसौर  १० नवंबर ;अभी तक;  भानपुरा। गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष कुमार सोजतिया लगातार सतत् विधानसभा चुनाव को लेकर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के वरिष्ठ जनों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क कर रहे हैं। जनसंपर्क के दौरान ग्रामीण जन श्री सोजतिया का आत्मीय स्वागत कर रहे हैं।

श्री सोजतिया का लगातार ग्रामीण क्षेत्रो में जनसंपर्क जारी है। शुक्रवार 10 नवंबर को श्री सोजतिया ने गरोठ क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क किया। कांग्रेस के वरिष्ठ जनों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण जनों के बीच जनसंपर्क गरोठ क्षेत्र के ग्राम बामनी से सुबह प्रारंभ होकर रोज्या, भाणा का डेरा, नई आबादी, डिंडोर, गज्जा खेड़ा, बरखेड़ा लोया, काला खेड़ा, बरखेड़ा अम्बे खां, मानपुरिया, कथारिया, लालु का डेरा, बण्डाहाल, वारनी, बंजारी, खारखेड़ा, कोटडा बुजुर्ग में देर शाम तक भव्य जनसंपर्क कर ग्रामीणों को संबोधित किया एवं आगामी 17 नवंबर को होने वाले मतदान में मतदान करने का आह्वान किया।

जनसंपर्क के दौरान ग्रामीण जनों ने आतिशबाजी कर श्री सोजतिया का आत्मीय स्वागत किया। गरोठ के ग्रामीण क्षेत्रों में सभाओं को संबोधित करते हुए श्री सोजतिया ने कहा कि 25 लाख तक का मुफ्त इलाज, नारी सम्मान योजना में महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह, गैस सिलेंडर 500 रुपए में दिया जायेगा, गेहूं का समर्थन मूल्य 2600 रुपए प्रति क्विंटल किया जाएगा, और 3000 रुपए तक बढ़ाएंगे, 100 यूनिट तक की बिजली मुफ्त और 200 तक की बिजली का बिल हाफ, बेटी के विवाह पर 1 लाख 1 हजार, बेटी के जन्म पर 2 लाख 51 हजार, सिंचाई के लिए 5 हॉर्स पावर तक की बिजली बिल्कुल मुफ्त दी जायेगी। श्री सोजतिया ने कहा कि शासकीय दफ्तरों में जो दलालों के द्वारा भ्रष्टाचार हो रहा है इनको खत्म करना है, 15 महीने की कांग्रेस सरकार ने अतिवृष्टि के चलते कमलनाथ जी ने बिना सर्वे के किसानों को उचित मुआवजा दिलाया था। आज फसल बर्बादी में शिवराज सरकार के जू तक नही रेंगी। युवाओं को रोजगार के लिए क्षेत्र में उद्योग लाना मेरा प्राथमिक लक्ष्य है।

Related Articles

Back to top button