प्रदेश
केनो सलालम की राष्ट्रीय खिलाड़ी रही युवती ने आत्महत्या की
आशुतोष पुरोहित
खरगोन ११ अप्रैल :;अभी तक; मध्य-प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर में केनो सलालम की राष्ट्रीय खिलाड़ी रही 22 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
खरगोन के पुलिस अधीक्षक डीएस यादव ने पत्रकारों को बताया कि निशा मालाकार ने कल अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने आरंभिक जांच के मुताबिक बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते निशा ने उक्त कदम उठाया है।
मण्डलेश्वर के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनोहर गवली ने बताया कि कल निशा ने अपने महेश्वर स्थित घर के कमरे में जाकर साड़ी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली थी। उसके शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।
केनो सलालम के पूर्व कोच विक्रम यादव ने बताया कि निशा ने 2018-19 में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित केनो सलालम प्रतियोगिता के C1 श्रेणी में रजत पदक भी जीता था । उसका चयन राष्ट्रीय कैंप में भी हुआ था। उन्होंने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण बस इस खेल को जारी नहीं रख सकी थी।