प्रदेश
केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा आयोजित किए गए अफीम किसान सम्मान समारोह
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १३ मार्च ;अभीतक; केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो मध्य प्रदेश इकाई द्वारा नीमच, मंदसौर एवं जावरा में अफीम किसान सम्मान समारोह आयोजित किए गए, जिसमें सर्वोच्च उत्पादन देने वाले कुल 90 अफीम किसानों को सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि, मध्यप्रदेश इकाई में कुल 9 डिवीजन हैं, जिनमें से प्रत्येक डिवीजन से चीरा लगाकर अफीम उत्पादित करने वाले एवं सीपीएस पद्धति के अनुसार बिना चीरा लगे हुए डोडा उत्पादित करने वाले (दोनों श्रेणियों) में अपने डिवीजन में सर्वोच्च औसत उपज विभाग को प्रस्तुत करने वाले 5-5 अफीम किसानों को सीबीएन द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया।
नीमच-प्रथम खण्ड, नीमच-द्वितीय खण्ड एवं नीमच-तृतीय खण्ड के अफीम किसानों के लिए नीमच में, मंदसौर-प्रथम खण्ड, मंदसौर-द्वितीय खण्ड, मंदसौर-तृतीय खण्ड एवं गरोठ के अफीम किसानों लिए मंदसौर में तथा जावरा-प्रथम खण्ड एवं जावरा-द्वितीय खण्ड के अफीम किसानों को सम्मानित करने के लिए सीबीएन द्वारा जावरा में सम्मान समारोह आयोजित किए गए। जिनमें सर्वोच्च औसत अफीम उपज सरकार को देने वाले 90 किसानों को माल्यार्पण करते हुए, साफे पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। ईमानदारी से अपना सम्पूर्ण उत्पादन सरकार को प्रस्तुत करने के लिए अफीम किसानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से माननीय नारकोटिक्स आयुक्त श्री दिनेश बौद्ध एवं मध्य प्रदेश इकाई के प्रभारी माननीय उप नारकोटिक्स आयुक्त डॉ संजय कुमार द्वारा शुरू की गई इस अनुकरणीय पहल से ईमानदार अफीम किसान स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।