प्रदेश

केन्द्र सरकार के इशारे पर आई टी विभाग द्वारा कांग्रेस पार्टी को दिये गये अठारह करोड के नोटिस के विरोध मे जिला कांग्रेस कमेटी ने सौपा ज्ञापन

दीपक शर्मा

पन्ना ३१ मार्च ;अभी तक; वर्तमान समय मे भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा विपक्षी दलो को लगातार अपनी ऐजेन्सीयो द्वारा अनेक प्रकार से अलग अलग हथकंडा अपनाकर परेशान किया जा रहा है। केन्द्र सरकार के इशारे पर आई टी विभाग द्वारा अठारह सौ तेईस करोड का नोटिस देते हुए पार्टी के सारे खाते सीज कर दिये गये। जिसको लेकर पूरे देश मे केन्द्र सरकार के विरोध मे कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौपे जा रहें है। पन्ना जिले मे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवजीत सिंह भईया राजा के नेत्रत्व मे महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर प्रतिनिधी एसडीएम को ज्ञापन सौपा गया।

उक्त ज्ञापन मे उल्लेख किया गया कि केन्द्र की भाजपा सरकार के इशारे पर कांग्रेस पार्टी के खाते फृज किये गये है एवं आई टी विभाग द्वारा अठारह सौ तेईस करोड की जबरन वसूली का नोटिस भी दिया गया है। यह मुद्दा केन्द्र सरकार के इशारे पर लोक सभा चुनाव के समय ही विपक्षी दल को कमजोर करने के लिए उठाया गया है। जो लोकतांत्रिक प्रकियाओ की अखण्डता पर गंभीर सवाल खडे करता है। खातो को फृज करना क्राउन्डिंग फंडिंग जुडे खाता भी शामिल है। इस प्रकार की हरकत कराई जा रही है। जिससे विपक्षी दलां को पूर्ण तरह से कमजोर किया जा सकें।

ज्ञापन देने वालो मे वरिष्ट अधिवक्ता राजेश तिवारी, अनीश खान, जीतेन्द्र सिंह जाटव, राज बहादुर पटेल, मुन्ना खान, राहत अली, रतन सिंह, सरदार सिंह यादव सहित अनेक कांग्रेसी शामिल रहें।

Related Articles

Back to top button